comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकNagpuri Cooler: चिलचिलाती गर्मी से राहत देने आ गया नागपुरी कूलर, जानें क्या है इसमें खास

Nagpuri Cooler: चिलचिलाती गर्मी से राहत देने आ गया नागपुरी कूलर, जानें क्या है इसमें खास

Published Date:

Nagpuri Cooler: होली शुरू होते ही गर्मी की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में आप नागपुरी कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कूलर आपके कमरे को पूरी तरह से ठंडा कर देगा. कूलिंग के मामले में ये कई बार एयर कंडीशनर पर भी भारी पड़ जाता है. मौसम में तेजी से हुए बदलावों के बाद गर्मी अब पहले से काफी ज्यादा पड़ती है और आम कूलर इससे ठीक तरीके से निपट नहीं पाते हैं. अगर आप भी इस गर्मी के सीजन में अपने घर को ठंडा रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा कूलर लेकर आए हैं जो मिनटों में घर को ठंडा कर देता है.

इसकी कीमत इतनी कम होती है कि एयर कंडीशनर की कीमत में ऐसे तकरीबन 6 कूलर आ सकते हैं. नागपुरी कूलर का डिजाइन थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड जरूर रहता है लेकिन इसी डिजाइन की वजह से ही ये बेहतरीन ठंडक देता है. नागपुरी कूलर को माइल्ड स्टील से तैयार किया जाता है जो हल्का होने के साथ ही बेहद ही मजबूत भी रहता है.

Nagpuri Cooler
Nagpuri Cooler

Nagpuri Cooler की क्या है खासियत

इस कूलर को मार्केट में 5,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी कूलिंग लाजवाब रहती है जो आपके घर में ठंडक का माहौल बना देती है. मिनटों में ही ये कूलर एक बड़े कमरे को ठंडा कर देता है और ये सबसे बेहतरीन तरीके से उस समय काम करता है जब गर्मियां अपने चरम पर होती हैं. ऐसे में ये कूलर घर में नमी बनाए रखता है और नैचुरल तरीके से कमरे में ठंडक देता है.

कूलर के ज्यादातर हिस्सों को खुला रखा जाता है. इन हिस्सों में खस की घास लगाई जाती है. इतना ही नहीं इसमें एक बड़ा फैन और एक छोटा सा वॉटर पंप रहता है जिसकी बदौलत ये कूलर बेहतरीन ठंडक देता है. आपको बता दें कि घास पर पानी गिरता है और ये ठंडी हो जाती है और जब इससे गर्म हवा अंदर आती है तो वो भी ठंडी हो जाती है जिसे बड़े फैन से सामने की तरफ फेंका जाता है.

इसे भी पढ़ें: Infinix Hot 12: Flipkart पर इन दिनों बहुत सस्ते में मिल रहा 6000mAh बैटरी वाला ये शानदार फोन, जानिए ऑफर

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...