खूब धड़ल्ले से बिक रहे Nagpuri Cooler, जबरदस्त ठंडक के साथ जेब पर भी नहीं पड़ता बोझ

 
खूब धड़ल्ले से बिक रहे Nagpuri Cooler, जबरदस्त ठंडक के साथ जेब पर भी नहीं पड़ता बोझ

Nagpuri Cooler: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और लोग गर्मी से बचाव के साधन जुटाने में व्यस्त हो गए हैं। इसी के चलते मार्केट में कूलर की डिमांड तेजी से बढ़ने लगी है l मार्केट में वैसे तो कूलर की बहुत सी वैरायटी मौजूद है पर नागपुरी कूलर इस मामले में सबसे आगे पाए जाते हैं। कूलिंग को बात हो तो इन कूलर को मात दे पाना आसान नहीं है। इन कूलर्स की डिजाइन और ठंडा करने की क्षमता बेमिसाल है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अनूठी डिजाइन और कूलिंग कर पाने वाले नागपुरी कूलर की। आज हम आपको इन्ही कुलर्स की खासियत के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आपको अंदाजा लग जाएगा की इन कूलर्स की क्षमता क्या है और आपको कितना दाम चुकाना पड़ जाएगा।

Nagpuri Cooler की क्या है कीमत

आज हम बात कर रहे हैं नागपुरी कूलर्स की जिसकी डिजाइन बिल्कुल देसी है और मॉडर्न कूलर्स से काफी हट कर है। इन कूलर्स की कूलिंग करने की क्षमता बेजोड़ है और लू वाले मौसम में यह कूलर जबरदस्त कूलिंग करते हैं साथ ही साथ जेब पर भी अधिक बोझ नहीं पड़ता है। मार्केट में ऐसे कूलर्स की डिमांड बहुत ज्यादा है। आज हम इन्ही कूलर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

WhatsApp Group Join Now

खासियत और कीमत

खूबी की बात की जाए तो इन कूलर की एक खास खूबी है इनका एयर इंटेक सिस्टम। इन कूलर्स में काफी बड़ा एयर इन्टेक सिस्टम दिया गया होता है। फैन को बाहर की हवा खींचने के लिए बड़े बड़े खस की घास के पल्ले दिए जाते हैं जिससे की ज्यादा से ज्यादा हवा अंदर आ सके और ज्यादा से ज्यादा ठंडी हवा दी जा सके। खस की घास हवा को बहुत अच्छी तरह से ठंडी करती है। ज्यादा बड़े एरिया को ठंडा करने में ये कूलर काफी मददगार साबित होते हैं। इसके सामने बैठे व्यक्ति को चिलचिलाती गर्मी में भी गजब की ठंडक का एहसास होता है।

अब अगर बात की जाए इसकी कीमत की तो ये नागपुरी कूलर ₹3000 से लेकर ₹7000 में आसानी से खरीदे जा सकते हैं। इस कीमत में इतनी गजब की कूलिंग मिलना घाटे का सौदा नहीं हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 9 5G: बंपर छूट, वनपल्स के 8GB RAM वाले फोन में मिल रहा डिस्काउंट, जानें ऑफर

Tags

Share this story