Narzo N53 स्लिम लुक वाले स्मार्टफोन की आ गई लॉन्च डेट, जानें खासियत
Narzo N53: रियलमी बहुत जल्द अपना बेहतरीन फोन पेश करने वाली है. फिलहाल नार्जो को भारतीय मार्केट में 18 मई को लॉन्च किया जाएगा. इसे कंपनी का सबसे पतला फोन कहा जा रहा है. इस फोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है. इस फोन को अमेज़ॉन माइक्रोसाइट पर लाइव किया गया है. कंपनी के अनुसार, इस फोन को 18 मई को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने अप्रैल महीने में रियलमी नार्जो N55 को लॉन्च किया था. ये दो कलर्स में पेश किया जा सकता है जिसमें फैदर ब्लैक और फैदर गोल्ड कलर शामिल है. अभी तक जो भी प्रमोशनल इमेजेज या टीजर सामने आए है उसमें फोन ब्लैक और गोल्डन वेरिएंट में दिखाया गया है.
इसे एंट्री-लेवल रिडिफाइनर भी कहा जा रहा है. फोन को रेनफॉरेस्ट कलर में पेश किया जा सकता है. Narzo N53 को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. इसे रियलमी का सबसे पतला फोन कहा गया है. फोन की मोटाई 7.49mm होगी. यह Narzo की N सीरीज का दूसरा फोन होगा जिसे भारत में लॉन्च किया जा रहा है.
Narzo N53 की क्या होगी कीमत
पतले फोन को दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जा सकता है. इसका पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. वहीं, दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आस कता है. इसकी शुरुआती कीमत 13 हजार रुपये से शुरू हो सकती है. ये बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में आएगा.
इससे पहले नार्जो N सीरीज के पहले फोन को पेश किया गया था. रियलमी नार्जो N55 को प्राइम ब्लैक और प्राइव ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है. इसे भी दो वेरिएंट्स में ही पेश किया गया था. इसका पहला वेरिएंट 4GB + 64GB के साथ आता है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है. वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 6GB + 128GB के साथ आता है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है.
इसे भी पढ़ें: Redmi A2 Series: रेडमी की नई सीरीज जल्द बाजार में देगी दस्तक, जानें लॉन्च डेट