Neck Massager: गर्दन के दर्द से छुटकारा पाना है तो फ़टाफ़ट घर ले आएं बढ़िया नेक मसाजर, जानें कीमत

 
Neck Massager: गर्दन के दर्द से छुटकारा पाना है तो फ़टाफ़ट घर ले आएं बढ़िया नेक मसाजर, जानें कीमत

Neck Massager: आजकल भागती-दौड़ती ज़िन्दगी में हर दूसरा इंसान नेक पेन का शिकार है. स्मार्टफोन आने के बाद ज्यादातर लोगों की गर्दन में दर्द शुरू हो गया. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो फटाफट नेक मसाजर आर्डर करके इस दर्द से निजात पा सकते हैं. आपको नेक और शोल्डर पेन से राहत देने में नेक मसाजर मददगार माना जाता है. इनके इस्तेमाल से गर्दन और पीठ के दर्द में राहत मिल सकती है. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन क्वालिटी वाले बेस्ट नेक मसाजर लेकर आए हैं. कंपनी के मुताबिक इन्हें सर्वाइकल पेन से राहत देने में असर कारक माना जाता है.

आज हम आपके लिए 5 तरह के नेक मसाजर लेकर आए हैं जो आपके दर्द को पल भर में ख़त्म कर देगा. यह आपकी मसल्स को रिलैक्स करके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बना सकती हैं. अक्सर ऑफिस का और दूसरा काम करते वक्त हमारी गर्दन में दर्द होने लगता है. यह गर्दन का दर्द काफी ज्यादा परेशान करने वाला होता है.

WhatsApp Group Join Now

Neck Massager की क्या है रेंज

NIVGROW Neck Massager: ये एडजेस्टेबल मसाजर स्ट्रेस रिलीफ देने में भी काफी असरकारक माना जाता है. इसकी मदद से आप वेस्ट, लेग्स और आर्म को भी मसाज कर सकते हैं. इसे दर्द से राहत देने में काफी असरकारक पाना चाहता है. इसे महिला और पुरुष दोनों के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें तीन स्पीड मोड भी दिए गए हैं. इस नेक मसाजर से दर्द में राहत मिलती है. इस्तेमाल करने के बाद ये मशीन सर्वाइकल पेन में राहत दे सकता है.

Dr Trust Physio (USA) Massager: यह मसल्स की फ्लैक्सिबिलिटी को बेहतर बनाता है. इसमें आपको 8 रोटेटिंग नोड्स मिलती हैं जो डीप मसल मसाज में मददगार मानी जाती हैं. इसके इस्तेमाल से आपको पीठ में होने वाले दर्द से भी आराम मिल सकता है. यह खासतौर पर गर्दन और कंधे के दर्द में राहत देने वाला इलेक्ट्रिक हीट मसाजर है. इसके इस्तेमाल से आपको सर्वाइकल पेन में भी काफी राहत मिल सकती है.

HOUZAIDE WORLD OF WELLNESS Neck Massager: यह सर्वाइकल पेन के अलावा स्टिफ नेक से भी रिलीफ देने में भी मददगार माना जाता है. शन एक से रिलीव देने में भी मददगार माना जाता है. इसमें आपको 6 इंटेंसिटी मोड और 15 मिनट का टाइमर मिल रहा है. ये देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन वाला पोर्टेबल नेक मसाजर है. इसे महिला और पुरुष दोनों के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है.

नेक मसाजर में मिलेंगे कई मोड्स

AGARO Pillow Massager: यह मसाजर गर्दन के अलावा दूसरे बॉडी पार्ट को राहत पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह मसल्स को रिलैक्स करता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना सकता है जिससे दर्द में राहत मिल सकती है. यह ल्यूक वॉर्म हीटिंग के साथ आने वाला बैक पिलो मसाजर है. इसमें आपको बाय डायरेक्शनल नीडिंग मिलती है, जो नेक पेन से राहत देने में काफी हद तक मददगार मानी जाती है.

Sellastic Neck Massager: यह डीप टिशु मसाज देकर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में भी काफी मददगार माना जाता है. अलग-अलग लेवल की मसाज इंटेंसिटी के लिए इसमें आपको 6 मोड और 16 लेवल दिए गए हैं. इसमें आपको मैग्नेटिक थेरेपी मिलती है. कंपनी के मुताबिक इसके इस्तेमाल से थकान में भी राहत मिल सकती है. यह नेक मसाजर दो इलेक्ट्रोड पैड के साथ आ रहा है.

इसे भी पढ़ें: Anker 737 Power Bank: 140W इनपुट-आउटपुट के साथ कलर डिस्प्ले में आ गया पॉवर बैंक, जानिए कीमत

Tags

Share this story