आधार की नई ऐप लॉन्च, अब QR स्कैन से करें डिजिटल पहचान साझा
नई दिल्ली – UIDAI ने Android यूजर्स के लिए नई Aadhaar ऐप को Google Play Store पर उपलब्ध करवा दिया है। यह ऐप फिलहाल Early Access स्टेज में है, लेकिन यूजर्स इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप का उद्देश्य आधार कार्ड को डिजिटल और सुरक्षित तरीके से साझा करने की सुविधा देना है, जिससे अब किसी होटल, एयरपोर्ट या सिम खरीदते समय फोटोकॉपी देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
अब डिजिटल तरीके से होगा पहचान सत्यापन
अब यूजर्स फिजिकल कॉपी की बजाय QR कोड स्कैन करके या डिजिटल ID शेयर के माध्यम से अपनी पहचान को सत्यापित कर पाएंगे। इससे डेटा की सुरक्षा बढ़ेगी और डॉक्युमेंट फर्जीवाड़े की संभावना कम होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अप्रैल 2025 में इस ऐप के लॉन्च की जानकारी दी थी।
कैसे करें ऐप इंस्टॉल
-
सबसे पहले अपने Android फोन में Google Play Store खोलें।
-
‘Aadhaar’ सर्च करें और UIDAI द्वारा जारी दूसरे नंबर की ऐप को पहचानें।
-
उसी डिवाइस में ऐप इंस्टॉल करें जिसमें आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर का सिम हो।
-
सुनिश्चित करें कि आप केवल असली UIDAI ऐप ही इंस्टॉल कर रहे हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
-
ऐप ओपन करने के बाद भाषा का चयन करें।
-
अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
-
OTP के लिए SMS भेजा जाएगा (सिर्फ लिंक्ड नंबर से)।
-
फिर फेस ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन आएगा, जिसमें चेहरे को सर्कल में रखकर स्कैन करें।
-
एक 6 अंकों का पिन सेट करें और पुष्टि करें।
-
लॉग इन होते ही आप ऐप का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
क्या-क्या मिलेगा इस नई Aadhaar ऐप में?
-
ऐप में लॉग इन करने के बाद यूजर को QR कोड मिलेगा जिसे कहीं भी स्कैन करवाकर पहचान साझा की जा सकती है।
-
Share ID का फीचर भी दिया गया है, जिससे डिजिटल तरीके से आधार की जानकारी साझा हो सकेगी।
-
QR स्कैन करने पर यूजर से पूछा जाएगा कि वे कौन-कौन सी जानकारी शेयर करना चाहते हैं।
-
इसके बाद फेस वेरिफिकेशन से पुष्टि होगी और आधार डिजिटल तरीके से शेयर किया जा सकेगा।