Broadband Connection का नया ब्रांड देगा Jio और Airtel को टक्कर, जानें क्या है प्लान

 
Broadband Connection का नया ब्रांड देगा Jio और Airtel को टक्कर, जानें क्या है प्लान

Broadband Connection: कोरोना के दौरान लोगों का ऑफिस घर में खुल गया. इसलिए सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने-अपने प्लान में कई बदलाव किए खासतौर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन कई बदलाव देखने को मिले थे. आज के समय इंटरनेट के बिना कोई काम नहीं हो पा रहा है इसलिए कई कंपनियों ने Broadband Connection की रेस लगा रखी है. मार्केट में एक नया ब्रॉडबैंड आया है जो जियो और एयरटेल को भी टक्कर देने का दावा करता है. चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

जियो और एयरटेल से बेहतर होगा नया Broadband Connection?

Excitel नाम के नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन को लगाकर आपको बेटर एक्सपीरियंस मिलेगा. कंपनी का दावा है कि उनकी कंपनी के इंटरनेट सर्विस में कोई परेशानी नहीं होगी. कंपनी ने नया प्लान जारी किया है जो 167 रुपये का है जिसमें आपको 300 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी.

Broadband Connection का नया ब्रांड देगा Jio और Airtel को टक्कर, जानें क्या है प्लान

इसमें 167 रुपये में 300Mbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा मिलता है. इतने कम बजट में आपको जो स्पीड कंपनी दे रही है वो कोई दूसरी फिलहाल नहीं दे रही है. यह लिमिटेड पीरियड ऑनबॉन्डिंग का ऑफर है. जिसका मतलब यह है कि इसका ऑफर लिमिटेड ही है.

WhatsApp Group Join Now

मुंबई के लोगों को मिलेगा ज्यादा फायदा

Excitel का ये प्लान मुंबई में रहने वाले को ही मिलेगा और 3 महीने का प्लान खत्म होने के बाद 500 रुपये देना होगा. अगर आप मुंबई में रहते हैं तो इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं. अगर आपको जियो का ब्रॉडबैंड कनेक्शन चाहिए तो भी आसान है. आपको बस कॉल करना है वे घर आकर वाई-फाई लगाएंगे. इसके साथ ही आपको कई बेनेफिट्स भी प्राप्त होंगे.

इसे भी पढ़ें: Realme C31 Offer: पैसे बचाने हैं तो इस डील में खरीद लें बढ़िया फीचर वाला फोन, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story