भारतीय मार्केट में इसी महीने ये धांसू smartphone लॉन्च होने वाला है. जिसकी चर्चाएं इसके लॉन्च होने से पहले ही शुरु हो गई हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि भारतीय बाजार में smartphone की कमी नही है. लेकिन अगर आप ब्रांडेड फोन की बात करें तो उनकी कीमत कुछ ज्यादा ही रहती है. इसी को देखते हुए अब कई कंपनियां आपको सस्ते कीमत पर धांसू स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि इसी महीने एक बेहतरीन smartphone भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फोन कि सबसे खास बात ये होगी कि ये फोन महज 2 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. जी हां कंपनी ने इसमें बेहतरीन बैटरी और 200W का चार्जर उपलब्ध कराया है.
ये है बेहतरीन smartphone
आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला डिवाइस होगा जो 200W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. दोनों डिवाइस में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा.

iQOO 10 Pro में 6.78-इंच AMOLED QHD+ डिस्प्ले होगा. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 द्वारा संचालित होगा. डिवाइस 16 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम और 512 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा. यह Android 12 OS पर OriginOS और iQOO UI पर काम करेगा.
IQOO 10 Pro 200W फास्ट चार्जिंग और 65W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,550mAh की बैटरी के साथ आएगा. स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल (मुख्य) + 50-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 14.6-मेगापिक्सल (टेलीफ़ोटो, 3x ऑप्टिकल ज़ूम) ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. यह एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा. साथ इसकी कीमत भी कुछ कम रह सकती है.
यह भी पढ़ें: ये बड़ा Smart TV देगा आपको भरपूर मनोरंजन, तुरंत शानदार डिस्काउंट का उठाएं लाभ और लें आएं घर