New Smartphone Launch: मोटोरोला का ये स्मार्टफोन देगा दमदार फोटो, फीचर्स जानकार आप हो जाएंगे हैरान, जानें क्या है इसकी कीमत

New Smartphone Launch: फोटोग्राफी के मामले में स्मार्टफोन ने अब काफी हद तक अपनी जगह बना ली है। आमतौर पर लोग अलग से कैमरा लेने के बजाय एक ऐसा स्मार्टफोन लेते हैं जो मल्टीपर्पज हो। यानी जिससे बात भी हो जाए और फोटो भी बढ़िया क्लिक हो जाए। मोटोरोला ने दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन लांच किया है जिसका कैमरा 200 MP का है। मोटोरोला का ये फोन Moto Edge 30 Ultra नाम के साथ लॉन्च हुआ है।
New Smartphone Launch के बाद कैमरे पर रही नज़र
मोटोरोला ने ऐसा जबरदस्त स्मार्टफोन लांच किया है जिसके लोग मुरीद हो गए हैं। Moto Edge 30 Ultra में 200MP का रियर कैमरा दिया है और 60MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। प्रोसेसिंग के मोटो ऐज़ 30 अल्ट्रा Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट व पावर बैकअप के लिए 125W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी में मोटो ऐज़ 30 अल्ट्रा ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.95 अपर्चर वाला 200 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HP1 sensor दिया गया है।
इसके साथ ही बैक पैनल पर 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 12 MP टेलीफोटो लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोटोरोला मोबाइल 60 MP का OmniVision OV60A फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। मोटो ऐज़ 30 अल्ट्रा 5G फिलहाल सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया है। इसमें 12GB RAM + 256GB Storage दी गई है जिसकी कीमत 72,900 रुपये के करीब है।
ग्लोबल मार्केट में यह फोन Starlight White और Interstellar Black कलर में लॉन्च हुआ है। इसमें 6.67 इंच की FHD + डिसप्ले सपोर्ट करता है जो OLED पैनल पर बनी है। Moto Edge 30 Ultra एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,610mAh बैटरी दी गई है।