इस डिवाइस से 100W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी वाले OPPO के इस प्रीमियम फोन में मिलेगी Satellite कनेक्टिविटी

 
news oppo find x7

Oppo Find X7: OPPO ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नए डिवाइस को लॉन्च करने की बात कही है जिसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिल सकती है। हम OPPO के फ्लैगशिप डिवाइस यानी Oppo Find X7 सीरीज की बात कर रहे हैं। इस सीरीज में तीन फोन शामिल होंगे। इस सीरीज के फोन में 5G डिजिटल मोबाइल फोन सर्टिफिकेशन दिया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।


 Oppo Find X7 को लॉन्च करने की तैयारी

OPPO ने पहले ही घोषणा की थी कि वह अपने कस्टमर्स के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी ला सकता है। बता दें कि नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि OPPO अपनी फ्लैगशिप सीरीज Oppo Find X7 को लॉन्च करने की तैयारी में है।कंपनी ने बताया कि वह इस सीरीज को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के बारे में बहुत सी जानकारी आनलॉइन सामने आई है। इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन- Oppo Find X7 और Oppo Find X7 Pro और Oppo Find X7 अल्ट्रा शामिल है। फीचर्स की बात करें तो Oppo Find X7 प्रो में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 1-इंच का 50MP सोनी LYT900 सेंसर मिलता है। आइये इन डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Oppo Find X7 अल्ट्रा में होगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी

जानकारी सामने आई है कि Oppo Find X7 सीरीज का अल्ट्रा मॉडल अपने विशेष सैटेलाइट कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ सीरीज के लिए खास रहेगा, जो कनेक्टिविटी ऑप्शन में एक नया आयाम जोड़ता है।
इस फीचर के साथ Oppo Find X7 सीरीज के डिवाइस से आप इमरजेंसी सैटेलाइट मैसेजिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।इस फीचर के साथ Oppo Find X7 सीरीज के डिवाइस से आप इमरजेंसी सैटेलाइट मैसेजिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Oppo Find X7 के संभावित फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि इस सीरीज में हैसलब्लैड ट्यूनिंग के साथ क्वाड रियर कैमरे हो सकते हैं।इस कैमरा बंप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और 6x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP Sony IMX 858 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है।इसके अलावा इसमें OIS सपोर्ट के साथ 1-इंच 50-मेगापिक्सल Sony LYT900 प्राइमरी कैमरा सेंसर भी मिल सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस के प्रोसेसर की जानकारी भी सामने आई है। इसमें पता चला है कि Oppo Find X7 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर मिल सकता है।इसके अलावा इसमें BOE X1 ओरिएंटल डिस्प्ले और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।वहीं अन्य दो डिवाइस में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है। प्रो मॉडल में आपको 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,860mAh की बैटरी होगी। इसके अलावा अल्ट्रा मॉडल में 5,000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है।
 

Tags

Share this story