Noise Buds: स्नो वाइट कलर में आ गया ये ईयरबड्स, 50 घंटे का है बैकअप; जानिए कीमत
Noise Buds: आजकल मेट्रो में सफर कर रहे हों या फिर कहीं भी, सबसे पहले लोग ईयरबड्स कान में लगाते हैं. गाने सुनने के शौकीन लोगों के लिए नॉइस ने जबरदस्त ईयरबड्स पेश किए हैं. इसकी बैटरी को लेकर कुल 50 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है. चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया है. इसे जेट ब्लैक के अलावा फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो व्हाइट कलर में Noise की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. Noise Buds VS404 में 10mm का ऑडियो ड्राइवर है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है. इसमें इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) भी है जिसे लेकर कंपनी ने क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का दावा किया है.
इसमें 3 इन-बिल्ट EQ मोड्स हैं जिनमें बास, गेमिंग और नॉर्मल मोड शामिल हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 है. इसके अलावा क्विक पेयरिंग के लिए इसमें HyperSync टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें क्वॉड माइक्रोफोन सेटअप है.
Noise Buds की क्या है कीमत
नए ईयरबड्स VS404 को आप 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं. आप इसे Noise की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि 10 मिनट चार्ज के बाद 200 मिनट म्यूजिक सुने जा सकेंगे. इसकी बैटरी को लेकर कुल 50 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है. चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया है.
इसमें गूगल और एपल सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट है. VS404 में टच कंट्रोल दिया गया है जिसका इस्तेमाल कई फंक्शन के लिए किया जा सकेगा. इसमें क्विक पेयरिंग के लिए HyperSync टेक्नोलॉजी दी गई है साथ ही क्वॉड माइक्रोफोन सेटअप है. इसमें इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) भी है जिसे लेकर कंपनी ने क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का दावा किया है.
इसे भी पढ़ें: Best 5G Smartphone: कैमरा और स्टोरेज में Oneplus 11 बेहतर है या iQOO 11 स्मार्टफोन? जानिए किसके हैं बेस्ट फीचर्स