Noise Buds Verve: कार्बन ब्लैक कलर में Flipkart पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा प्रीमियम ईयरबड्स, जानें कीमत

 
Noise Buds Verve: कार्बन ब्लैक कलर में Flipkart पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा प्रीमियम ईयरबड्स, जानें कीमत

Noise Buds Verve: अगर आप ट्रैवलिंग ज्यादा करते हैं और आपको सफर के दौरान म्यूजिक सुनना पसंद है तो नॉइस लेकर आया है आपके लिए बड्स वर्व ईयरबड्स. इसकी मदद से आप बिना किसी नॉइस डिस्टर्बेंस के बिंदास गाने सुन सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको 45 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है जो जरुरत के हिसाब से कई गुना ज्यादा है. डिजाइन के मामले में ईयर टिप सिलि़कॉन की दी गई हैं. साथ ही क्रॉम फिनिश मिलता है जिससे ये प्रीमियम दिखते हैं. पानी में खराब होने से बचाने के लिए इन्हें IPX5 रेट किया गया है.

वाटरप्रूफ होने के साथ ईयरबड्स इन-इयर डिजाइन के साथ आता है, यानि कि ये कान के भीतर फिट होते हैं. पानी में खराब होने से बचाव के लिए वियरेबल को IPX5 रेट किया गया है. स्टेम पर टैपिंग कंट्रोल दिए गए हैं. टैप के माध्यम से यूजर इन्हें कई तरह से कंट्रोल कर सकता है. अक्सर लोग ऐसा ईयरबड्स खरीदना पसंद करते हैं जो कानों को आराम दे और गाने के दौरान कोई भी रुकावट ना आए.

WhatsApp Group Join Now

Noise Buds Verve की क्या है कीमत

नॉइस के इस धांसू ईयरबड्स की वास्तविक कीमत 2499 रूपए है लेकिन कंपनी इस पर फिलहाल डिस्काउंट दे रही है जिसकी फाइनल कीमत 1199 रूपए हो जाती है. ये कार्बन ब्लैक, क्लाउड व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन रंगों में पेश किए गए हैं. आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिये आसानी से खरीद सकते हैं.

कनेक्टिविटी की बात करें तो Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी वाले ये ईयरफोन 10 मीटर तक की रेंज में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. गेमिंग के लिए इनमें 40ms तक की लो-लेटेंसी मिल जाती है. ऑडियो वियरेबल में 45 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है. चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है. ये ENC सपोर्ट के साथ आते हैं जिससे कि आस-पास का शोर कम सुनाई देता है.

इसे भी पढ़ें: Realme Narzo 60 5G: 2.5 लाख फोटो स्टोरेज के साथ इस दिन लॉन्च होगा रियलमी का नार्जो 60 फोन, जानें फीचर्स

Tags

Share this story