Noise ColorFit Smartwatch: 7 दिन के पावर बैकअप के साथ आ गई नॉइस की नई क्वाड कॉल स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

Noise ColorFit Smartwatch: हेल्थ मॉनिटर के साथ-साथ बेहतरीन लुक वाली स्मार्टवॉच अगर आप तलाश रहे हैं तो नॉइस ने आपके लिए कलर फिट क्वाड कॉल स्मार्टवॉच पेश की है. यह हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स से भी लैस है. इसके दाम काफी आकर्षक हैं. नॉइज की नई वॉच कॉलिंग के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है. यह हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स से भी लैस है. आप बॉडी में ऑक्सीजन का लेवल जांच सकते हैं. स्मार्टवॉच में डायल पैड भी मिलता है, जिसकी मदद से कॉल लगाई जा सकती है. हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स की बात करें, तो यह घड़ी SpO2 सेंसर, हार्ट रेट सेंसर की खूबियों से लैस है.
नॉइज कलरफिट क्वाड कॉल में 1.81 इंच का TFT डिस्प्ले लगाया गया है, जिसमें 240 x 280 पिक्सल रेजॉलूशन उभरता है. कंपनी का दावा है कि 550 निट्स की ब्राइटनैस के साथ वॉच का डिस्प्ले धूप में भी चमकता है. वॉच फेस घड़ी में ही दिए गए हैं साथ में क्लाउड बेस्ड वॉच फेस लगाए जा सकते हैं.
Noise ColorFit Smartwatch की क्या है कीमत
यह 5 कलर ऑप्शंस में आती है, जिनमें जेड ब्लैक, स्पेस ब्लू, रोज पिंक, सिल्वर, ग्रे और डीप वाइन शामिल हैं. स्माटवॉच की शुरुआती कीमत 1499 रुपये रखी गई है. लिमिटेड पीरियड के लिए इस दाम में वॉच को लाया गया है. वॉच को कंपनी के ई-स्टोर और अमेजॉन से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने बताया है कि उसकी नई स्मार्टवॉच एंड्रॉयड के साथ आईओएस को भी सपोर्ट करती है. यह एंड्रॉयड 8 और उसके बाद चलने वाले स्मार्टफोन्स पर काम करती है.
फीमेल हेल्थ साइकल ट्रैकर भी इसमें दिया गया है. घड़ी में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसको आईपी67 रेटिंग मिली है यानी यह काफी हद तक धूल और पानी से होने वाली नुकसान से बची रहती है. इसमें 260mAh की बैटरी लगी है. दावा है कि यह 7 दिन चल जाती है और ढाई घंटे में फुल हो जाती है. ऐप से कनेक्ट करने के बाद यूजर्स इस स्मार्टवॉच में कॉल लॉग्स देख सकते हैं. 10 कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं. ब्लूटूथ इनेबल्ड कॉलिंग कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Redmi 10 Offer: लूट मच गई! रेडमी के फोन पर 6000 रुपये का सीधा मिल रहा डिस्काउंट, जानें खूबी