Noise Smartwatch: हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर वाली स्मार्टवॉच में मिलेंगे 6 कलर, जानें खासियत

 
Noise Smartwatch: हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर वाली स्मार्टवॉच में मिलेंगे 6 कलर, जानें खासियत

Noise Smartwatch: वॉच में IP68-रेटेड जल प्रतिरोध, स्मार्ट टच टेक, नोटिफिकेशन्स, मौसम अपडेट और अन्य जैसी अन्य फीचर्स भी शामिल हैं. नॉइज़फिट हेलो स्मार्टवॉच में 1.43-इंच ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 466×466 पिक्सल है. नॉइस की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 150 से अधिक क्लाउड वॉच फेस और कई स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर जैसे SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, और स्लीप मॉनिटरिंग और स्टेप ट्रैकर आदि हैं.

ये वॉच NoiseFit वेबसाइट और अमेज़न इंडिया के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध है. स्मार्टवॉच 6 अलग-अलग कलर वैरिएंट- स्टेटमेंट ब्लैक, फेयरी ऑरेंज, क्लासिक ब्लैक, जेट ब्लैक, विंटेज ब्राउन और फॉरेस्ट ग्रीन में आती है.

Noise Smartwatch की क्या है कीमत

नॉइज़फिट हेलो स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है. स्मार्टवॉच में एक प्रीमियम मैटेलिक बिल्ड है जिसमें तीन स्ट्रैप विकल्प- लेदर, टेक्सचर्ड सिलिकॉन और स्टैंडर्ड सिलिकॉन हैं. ब्लूटूथ-कॉलिंग सपोर्ट वाली ये वॉच फुल चार्जिंग पर 1 दिन तक चल सकती है. जबकि, वियरेबल में इसकी बैटरी लाइफ 7 दिन तक की है.

WhatsApp Group Join Now

बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली नॉइज़फिट वॉच कई कलर ऑप्शन्स के साथ है. ये ब्लूटूथ कॉलिंग और 150 से अधिक वॉच फेस के साथ कई हेल्थ सूट और स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है. इसमें 1.43 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले है, जो 466×466 पिक्सेल के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ है.

इसे भी पढ़ें: Vivo V27 5G स्मार्टफोन की आज से शुरू हो रही प्री बुकिंग, जानें कैसे होगा प्रोसेस

Tags

Share this story