Noise Smartwatch: हार्ट सेंसर और साइकिल ट्रैकर के साथ आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

 
Noise Smartwatch: हार्ट सेंसर और साइकिल ट्रैकर के साथ आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise Smartwatch: नॉइस ने अपने कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन कलरफिट आइकन 3 स्मार्टवॉच लॉन्च की है. इसमें आपको 7 दिन का बिका रुके बैटरी बैकअप मिलेगा. मतलब एक बार चार्ज करने के बाद फिर आपको 7 दिनों तक इसे चार्ज नहीं करना पड़ेगा. Noise ColorFit Icon 3 में आपको बड़े स्क्वायर डायल डिस्प्ले दिया जाता है जो काफी अच्छा लुक दिखता है. कंपनी की नई वाच आज के समय में बहुत काम की है. बारिश में भी ये ख़राब नहीं होती है. नॉइस ColorFit Icon 3 स्मार्टवॉच वाटर प्रूफ बनाई गई है. हेल्थ मॉनिटर के मामले में इसमें आपको हार्ट रेट सेंसर से लेकर मेंट्रूअल साइकल ट्रैकर भी मिलता है.

इन दिनों स्मार्टवॉच का क्रेज सभी के दिमाग पर छाया हुआ है. इसकी कई वजह भी है. Noise ColorFit Icon 3 स्मार्टवॉच अब आम घड़ी की तरह नहीं है. ये आपकी हेल्थ का पूरा ध्यान रखती है. अब सोचने वाली बात है कि भला ये छोटी सी स्मार्टवॉच हमारी हेल्थ का कैसे ध्यान रख सकती है. तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इस स्मार्टवॉच की खासियत बताएंगे जो आपको जानना बेहद जरुरी है.

WhatsApp Group Join Now

Noise Smartwatch की क्या है खासियत

इसका बड़ा डिस्प्ले आपको हर एक चीज अच्छे से शो करता है. स्पोर्ट्स फीचर में नॉइस स्मार्टवॉच में करीब 100 मोड्स दिए हुए हैं. साथ ही , कैमरा स्कैनर, म्यूजिक कण्ट्रोल, वैदर अपडेट भी इसी में मिल जाती है. अगर आपको स्पोर्ट एक्टिविटी का शौक है तो ये आपको आपकी एक्टिविटी की हर जानकारी आपको देगी. साथ ही आपके हेल्थ से रेलेटेड SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस रेलेटेड दिक्क्तों को भी दिखाता है.

स्मार्टवॉच की क्या है कीमत

आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट या भी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी खरीद सकते हैं. Noise ColorFit Icon 3 कलर रेंज में आपको मेट गोल्ड, रोज मूव, मिडनाइट गोल्ड, ब्लू और जेट ब्लैक शेड में मिलेगी. बेहतरीन स्मार्टवॉच को आप एक किफायती दाम में खरीद सकते हैं. इसे खरीदने के लिए आपको मात्र 2,499 रूपए खर्च करने होंगे.

इसे भी पढ़ें: Free Electricity Device: महंगाई के दौर में कैसे बचाएं बिजली? लंबे बिल को इन टिप्स के जरिये कर सकते हैं कम, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story