7 दिन की बैटरी लाइफ और SpO2 मॉनिटर के साथ लॉन्च हुई Noise की ये धांसू स्मार्टवॉच, जानें कीमत और फीचर

नई दिल्लीः Noise लाया है NoiseFit Evolve 2 स्मार्टवॉच, जी हां अभी हाल ही में Noise कंपनी ने भारतीय मार्किट में अपनी नई स्पार्टवॉच को लॉन्ग किया है। आपको बता दें, यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले, SpO2 मॉनिटर, साथ ही हार्ट रेट मॉनिटर भी है। साथ ही यह स्मार्टवॉच बेहद स्मार्ट है और आपको सात दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। तो आईये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
NoiseFit Evolve 2 की कीमत
आपको बता दें, NoiseFit Evolve 2 की कीमत 3,999 रुपये है, जिसे एक इंट्रोडक्टरी ऑफर बताया जा रहा है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पता चलता है कि NoiseFit Evolve 2 की कीमत बाद में बढ़कर 7,999 रुपये हो जाएगी। साथ ही आपको बता दें, ये स्मार्टवॉच वियरेबल क्लाउड ग्रे, रोज पिंक और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। NoiseFit Evolve फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपये में उपलब्ध है।
क्या हैं NoiseFit Evolve 2 के फीचर्स
बता दें ये स्मार्टवाच 1.2-इंच AMOLED डिस्प्ले की है, जिसमें 390 X 390-पिक्सेल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन दिया गया है। इसका वजन लगभग 38.5 ग्राम है। स्मार्टवॉच 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर के साथ आती है। सबसे अछि बात ये है कि Noise की ये NoiseFit Evolve 2 स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर दिनों तक चल सकता है।

अन्य Noise ब्रांडेड स्मार्टवॉच की तरह, इवॉल्व 2 भी एंड्रॉइड डिवाइस पर क्विक रिप्लाई सपोर्ट करता है। अन्य विशेषताओं में 3ATM पानी, 100+ क्लाउड-आधारित वॉच फ़ेस,और स्वेट रेसिस्टेंस रेटिंग और एक इंटरचेंजेबल स्ट्रैप शामिल हैं। स्मार्टवॉच स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग स्ट्रेस मॉनिटरिंग और 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: 20 दिसंबर को पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगी IQOO Neo Series, जानिए क्या होगा खास