Nokia 110 4G भारत में हुआ लॉन्च, JioPhone को मिलेगी कड़ी टक्कर

 
Nokia 110 4G भारत में हुआ लॉन्च, JioPhone को मिलेगी कड़ी टक्कर

दिग्गज टेलीकॉम निर्माता कंपनी Nokia ने भारतीय बाज़ार में Jio Phone Next को कड़ी टक्कर देने के लिए Nokia 110 4G लॉन्च कर दिया है. इस फोन को कंपनी ने सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है. फ़ोन को भारत में मात्र 2,799 रुपये में लॉन्च किया गया है. साथ ही फोन को तीन रंग येलो, एक्वा और ब्लैक रंगों में उपलब्ध कराया गया है. यह खरीद के लिए Nokia.com और Amazon.in पर उपलब्ध होगा.

Nokia 110 4G स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नोकिया 110 4जी में 4जी सपोर्ट मौजूद है और इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग सपोर्ट भी मिलता है. फोन में 1.8 इंच QQVGA (120x160 पिक्सल) कलर डिस्प्ले दिया गया है और यह Unisoc T107 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ 128 एमबी रैम और 48 एमबी स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 0.8 मेगापिक्सल का QVGA रियर कैमरा मौजूद है. यह फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

WhatsApp Group Join Now

नोकिया 110 4जी फोन में 1,020 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 4जी नेटवर्क पर 5 घंटे तक का टॉक-टाइम प्रदान करती है। इसके अलावा, इसमें आपको 16 घंटों तक का म्यूज़िक प्लेबैक और 13 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। नोकिया 110 4जी में FM रेडियो वायर्ड और वायरलेस मोड के साथ आता है. नोकिया के फोन में वीडियो प्लेयर, एमपी3 प्लेयर और 3 इन 1 स्पीकर मौजूद है। इसमें आइकॉनिक स्नैक जैसे क्लासिक गेम और ऑक्सफोर्ड के साथ अंग्रेजी जैसे ऐप शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: गेमर्स के लिए शानदार फीचर्स के साथ Poco F3 GT भारत में हुआ लॉन्च, गेमिंग के लिए मिलेगा स्पेशल ट्रिगर

Tags

Share this story