Nokia 130: 3 हजार से भी कम कीमत में इस फोन का लुक है बेहद शानदार, जानें क्या है खास

 
Nokia 130

Nokia 130: Nokia ने हालही में अपना एक बेहद सस्ता फोन बाजार में पेश किया है. कंपनी ने एक नोकिया 130 म्यूजिक है और दूसरा नोकिया 150 पेश किया है. Nokia 130 Music म्यूजिक लवर्स के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा इस फोन में दमदार बैटरी भी प्रदान कराई गई है. वहीं Nokia 150 एक प्रीमियन फीचर फोन है जिसका लुक भी काफी शानदार दिया गया है. इन फोन्स की खास बात ये है कि ये एक सस्ते फोन हैं जिन्हें आसानी से खरीदा जा सकता है.

Nokia 130 Specs

आपको बता दें कि Nokia 130 में एक पावरफुल लाउडस्पीकर और MP3 प्लेयर दिया गया है. साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें एफएम रेडियो वायर्ड और वायरलेस दोनों मोड प्रदान किए गए हैं. नोकिन 130 में 2.4-इंच का डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया गया है. फोन में डुअल-बैंड जीएसएम 900/1800 नेटवर्क भी है. यह 32 जीबी तक के एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है.

WhatsApp Group Join Now

बैटरी की बात करें तो इस फोन में 1450 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस बैटरी की मदद से इसे करी 34 दिनों तक बिना चार्ज के चलाया जा सकता है. नोकिया 130 म्यूजिक में 2000 कॉन्टेक्ट्स और 500 एसएमएस के लिए स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है.

Nokia 150

इसके बाद Nokia 150 की बात करें तो इसमें IP52 डस्ट और स्प्लैश-प्रूफ रेटिंग द्वारा समर्थित है. इसकी मदद से फोन को धूल और पानी से कोई नुकसान नहीं होगा. साथ ही इसमें भी 1450 एमएएच की बैटरी प्रदान कराई गई है. इस बैटरी की मदद से इसे 20 घंटे का टॉक टाइम और प्रभावशाली 34 दिनों का स्टैंडबाय का बैकअप दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में 2.4-इंच का डिस्प्ले दिया गया है.

Nokia 130 Music और Nokia 150 Price

आपको बता दें कि Nokia 130 Music को तीन रंगों में उतारा गया है जो हैं डार्क ब्लू, पर्पल और लाइट गोल्ड. वहीं इस फोन की कीमत 1849 रुपए रखी गई है. वहीं Nokia 150 भी तीन रंगों में उतारा गया है. ये हैं चारकोल, सियान और रेड में आता है. इस फोन की कीमत 2,699 रुपए रखी गई है. इसके साथ ही इसे आप कंपनी की आधिकारी वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

 

यह भी पढ़ेंRedmi Note 12 Pro 5G 12GB रैम के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

 

Tags

Share this story