Nokia 4G Phone: 3 हजार से कम कीमत वाला नोकिया का फोन मार्केट में मचा रहा गदर, Jio Bharat को देता है टक्कर

 
Nokia 4G Phone: 3 हजार से कम कीमत वाला नोकिया का फोन मार्केट में मचा रहा गदर, Jio Bharat को देता है टक्कर

Nokia 4G Phone: Nokia जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना एक नया 4जी फोन उतार दिया है. आपको बता दें कि हालही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपना 4जी फोन जियो भारत (Jio Bharat) को लॉन्च किया था. इसी को देखते हुए नोकिया ने भी अब अपना एक नए 4जी फोन को बाजर में पेश कर दिया है. इस फोन की कीमत भी 3 हजार रुपए से भी कम रखी गई है. HMD Global ने यूपीआई सपोर्ट के साथ भारत में इस फोन को पेश किया है. ये Nokia 110 4G और Nokia 110 2G के 2023 मॉडल हैं. फोन में शानदार फीचर्स दिए गए हैं और साथ ही इसका डिजाइन भी काफी बढ़िया दिया गया है.

Nokia 4G Phone

आपको बता दें कि नोकिया 110 4जी/2जी 2023 मॉडल के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके बाद इसका लुक प्रीमियम हो गया है. इस फोन की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये फोन बिल्ट-इन UPI पेमेंट फीचर को सपोर्ट करता है. जिसकी मदद से ग्राहकों को आसानी से एक बटन दबाकर भुगतान करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा नोकिया 110 4G मॉडल में 1450mAh की दमदार बैटरी दी गई है. वहीं Nokia 110 2G मॉडल में 1000mAh की बैटरी प्रदान की गई है. स्टोरेज की बात करें तो दोनों फोन 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Nokia 4G Phone Features

अब इन फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने नोकिया 110 4जी और नोकिया 110 2जी दोनों में वायरलेस एफएम रेडियो दिया है जिसकी मदद से ग्राहक अपने पसंदीदा एफएम स्टेशनों पर मनचाहे गाने, न्यूज, स्पोर्ट्स जैसी सुविधाओं का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए किसी भी हेडफ़ोन की जरुरत नहीं पड़ती है. ये नया फोन लोगों को ट्रैवल के दौरान भी मनोरंजन का लुत्फ उठाने की सुविधा देता है.

इसके साथ ही फोन में एक 1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन QVGA है. इसमें एक रियर कैमरा भी मौजूद है. इस फोन की बैटरी करीब 12 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे के टॉकटाइम (4G) को सपोर्ट करती है. कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसी सुविधाएं भी प्रदान कराई हैं. ये फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन का बैक पैनल नैनो टेक्सचर के साथ पॉलीकार्बोनेट से बना है और इसमें IP52 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी है.

Nokia 4G Phone Price

नोकिया ने अपने नए Nokia 110 4G 2023 की कीमत 2,499 रुपए रखी है और इस फोन को मिडनाइट ब्लू और आर्कटिक पर्पल रंगों में खरीदा जा सकता है. वहीं Nokia 110 2G 2023 के कीमत को देखें तो कंपनी ने इसको 1,699 रुपए में मार्केट में उतारा है और यह चारकोल और क्लाउडी ब्लू रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Nokia G42 5G 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नोकिया का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

Tags

Share this story