Nokia Budget Phone: बजट स्मार्टफोन की रेंज में नोकिया का ये फोन बाजार में मचा रहा धमाल, जानिए खूबी

Nokia Budget Phone: नोकिया अपने कस्टमर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए फोन डिजाइन करते हैं. ऐसे में इसकी बैटरी भी 4000mAh दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया हुआ है. नोकिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में यूनिसोक ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है. ये प्रोसेसर एंड्राइड गो एडिशन पर चलता है. नोकिया C12 प्लस में 6.3 इंच HD प्लस डिस्प्ले दी जाएगी. ये फोन नोकिया की सीरीज का तीसरा फोन है. कंपनी ने इसके प्राइस की डिटेल दे दी है. लो बजट सेगमेंट में देखा जाए तो ये काफी हद तक बेस्ट फोन में से एक है.
इस फोन में आपको स्मार्टफोन के कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. Nokia C12 Plus फोन की कीमत एक आम बजट फोन के बराबर ही रखी गई है. नोकिया मार्केट में धूम मचाने एक बार फिर आ गया है. इस फोन में आपको स्मार्टफोन के कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्स क्लॉक स्पीड वाला यूनिसोक ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है. इस सीरीज का ये एक प्रीमियम फोन है.
Nokia Budget Phone की क्या है कीमत
कनेक्टिविटी के लिए Nokia C12 Plus में आपको ब्लूटूथ 5.2, Wi-Fi और 3.5 mm हेडफोन जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है. कंपनी ने इसे अपने कस्टमर्स के लिए 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वाले वैरियंट को 7999 रूपए में पेश किया है. इसे कस्टमर्स मिंट, डार्क सियां और चारकोल कलर में खरीद सकते हैं.
धांसू नोकिया फोन के क्या हैं फीचर्स
Nokia C12 Plus के साथ ही रियर पैनल में 8MP का कैमरा दिया हुआ है और सेल्फी के लिए इसमें 5MP का शानदार कैमरा दिया है. इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्स क्लॉक स्पीड वाला यूनिसोक ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है. इस सीरीज का ये एक प्रीमियम फोन है. नोकिया C12 प्लस की बैटरी की बात करें तो इसमें दमदार 4000mAh की बैटरी दी गई है.
इसे भी पढ़ें: MINI YO Fan:गर्मी के मौसम में बहुत काम का है ये मिनी यो फैन, मिलेगा 3 घंटे का बैकअप; जानें कीमत