Nokia C Series: धमाकेदार एंट्री के साथ नोकिया ने C300 और C110 किया लॉन्च, जानिए फ़ीचर्स

  
Nokia C Series: धमाकेदार एंट्री के साथ नोकिया ने C300 और C110 किया लॉन्च, जानिए फ़ीचर्स

Nokia C Series: नोकिया का ब्रांड काफी पुराना और विश्वसनीय है. यूजर्स आज भी नोकिया फोन ही लेना पसंद करते हैं लेकिन बाजार में कंपीटीशन के दौर में ग्राहक बजट भी देखते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए नोकिया ने अमेरिका में दो एंट्री लेवल के C300 और C110 फोन लॉन्च किये हैं. कंपनी ने सी300 मॉडल में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. ये दोनों स्मार्टफोन 4जी का सपोर्ट करते हैं. कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4,000mAH की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और FM रेडियो दिया गया है.

नोकिया सी300 मॉडल में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यह डिस्प्ले 2.5D ग्लास से तैयार है और 450 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है. इस फोन 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 662 SoC से लैस है.

Nokia C Series की क्या है कीमत

नोकिया C110 की कीमत 99 डॉलर (लगभग 8,147 रुपये) है. यह फोन ग्रे कलर में उपलब्ध है वहीं नोकिया C300 की कीमत 139 डॉलर (लगभग 11,439 रुपये) है. ये दोनों फोन बिक्री के लिए अमेरिका में उपलब्ध हैं. नोकिया C110 स्मार्टफोन MediaTek Helio P22 SoC से लैस है. इस फोन में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाई जा सकती है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो और धूल और छींटों से बचाव के लिए IP52 रेटिंग दी गई है. यह फोन 3,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 5W चार्जिंग का सपोर्ट करती है. कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है.

इसे भी पढ़ें: Motorola Razr 40: बहुत जल्द 32MP सेल्फी कैमरे के साथ मोटोरोला पेश करेगा स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी