Nokia C12 Plus: लॉन्च से पहले नोकिया के अपकमिंग फोन का हुआ खुलासा! जानें क्या होंगे फीचर्स

 
Nokia C12 Plus: लॉन्च से पहले नोकिया के अपकमिंग फोन का हुआ खुलासा! जानें क्या होंगे फीचर्स

Nokia C12 Plus: मार्केट में नोकिया ने अपनी पहचान काफी पहले से बना रखी है. लोगों का नोकिया पर अटूट विश्वास सालों से चला आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, नोकिया अपनी C सीरीज के तहत C12 Plus फोन को पेश करने की तैयारी में है. इसमें एक Nokia C12 और Nokia C12 Pro शामिल है. नोकिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रो-साइट लाइव की है. कंपनी इस सीरीज में एक और नया फोन Nokia C12 Plus को जोड़ने वाला है. फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 4000mAh की बैटरी होगी.

नोकिया के नए हैंडसेट की क्या है खूबी

हैंडसेट 4000mAh की बैटरी, 6.3 इंच डिस्प्ले सहित कई फीचर्स के साथ दस्तक देगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी की ओर से 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. नोकिया के इस डिवाइस में मिलने वाली स्क्रीन की साइज 6.3 इंच का होगा. यह डिस्प्ले एचडी प्लस (720×1520 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा.

WhatsApp Group Join Now

Nokia C12 Plus की क्या होगी कीमत

भारत में 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर नोकिया का ये फोन लॉन्च होगा. यह लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा. यह नैनो सिम कार्ड सपोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ आएगा. नोकिया के इस डिवाइस में वाईफाई 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट मिलेगा.

कैसा होगा इस फोन का प्रोसेसर

ऑक्टा-कोर UniSoC प्रोसेसर से लैस होगा नोकिया C12 Plus और इसमें 2GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. हैंडसेट एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) के साथ प्री-लोडेड आएगा. इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: Google Pixel 6a: बंपर धमाका ऑफर में गूगल के इस फोन पर मिल रही पूरे 29% की छूट, जानें फीचर्स

Tags

Share this story