Nokia C12 Pro: 4GB रैम के साथ नोकिया के बेहतरीन स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, कीमत 8 हजार से भी कम, जानें डिटेल्स

 
Nokia C12 Pro: 4GB रैम के साथ नोकिया के बेहतरीन स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, कीमत 8 हजार से भी कम, जानें डिटेल्स

Nokia C12 Pro: Nokia ने अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत भी काफी कम रखी गई है. आपको बता दें कि Nokia C12 Pro को हालही में बाजार में लॉन्च किया गया है. इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें आपको 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगी. कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को पर्पल कलर ऑप्‍शन में लॉन्च किया है. साथ ही ये बड़ी एचडी प्‍लस स्‍क्रीन के साथ मार्केट में उतारा गया है.

Nokia C12 Pro

आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 4GB रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज के साथ पेश किया है. हालांकि इस फोन की सेल के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. इस फोन पर आपको 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी गई है. जिसका मतलब है कि कोई भी खराबी होने पर फोन को आप नए वेरिएंट से बदल सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Nokia C12 Pro Features

अब इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है. इस डिस्प्ले का रेजॉलूशन 720x1600 पिक्सल और एस्‍पेक्‍ट रेशियो 20:9 है. प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी का ये फोन Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर पर काम करता है. इस फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सटेंड किया जा सकता है. साथ ही Nokia का ये नया स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर काम करता है.

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा प्रदान कराया है. इस फोन की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये IP52 रेटिंग के साथ उपलब्ध है जिसका मतलब है कि इस फोन को धूल और पानी के छींटों से कोई हानि नहीं होगा. इस फोन में कंपनी ने 4000mAh की बैटरी दी है जो 10W की चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

Nokia C12 Pro Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 6999 रुपए रखी है. साथ ही इस फोन का लुक भी काफी स्लीक दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ती फोन खरीदना चाहते हैं तो नोकिया का ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Nokia G42 5000mAh बैटरी वाले फोन की बढ़ी डिमांड, मिल रही 33W फ़ास्ट चार्जिंग; जानें फ़ीचर्स

Tags

Share this story