Nokia G42 5G: नए रंग में धूम मचाएगा नोकिया का ये 5G स्मार्टफोन, मिलेंगी कई बेहतरीन खूबियां
![Nokia G42 5G](https://hindi.thevocalnews.com/static/c1e/client/109282/uploaded/6d0257c2b6faeddd2de50968f024b998.jpg?width=730&height=420&resizemode=4)
Nokia G42 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) ने हालही में अपना एक 5जी स्मार्टफोन Nokia G42 5G को मार्केट में लॉन्च किया था. अब कंपनी इस स्मार्टफोन को एक नए रंग में बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. दरअसल नोकिया अपने इस स्मार्टफोन को सो पिंक रंग में मार्केट में उतारने वाली है. वहीं इस फोन में एक्सट्रा रैम और स्टोरेज भी देखने को मिल सकता है. वहीं इसका स्टाइलिश लुक लोगों को काफी पसंद आने वाला है.
Nokia G42 5G
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार कंपनी इस नए वैरिएंट को 16GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारेगी. हालांकि इसे 8GB रैम+8GB वर्चुअल रैम के तौर पर पेश किया जाएगा. अभी इस स्मार्टफोन में 6GB+128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
Nokia G42 5G Specifications
नोकिया ने अपने इस फोन में एक 6.56-इंच का एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. वहीं इसमें कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी प्रदान कराया है जिससे फोन का डिस्प्ले सुरक्षित रहता है.
ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिप प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. वहीं बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है. कंपनी के अनुसार फोन का बैक पैनल 65 प्रतिशत रिसाइकिल प्लास्टिक से तैयार किया गया है.
Nokia G42 5G Camera
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर प्रदान कराया है. वहीं इसमें कंपनी ने एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया है.
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. हालांकि अभी तक इस नए वैरिएंट की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 11 5G पर मिल रहा 7 हजार का डिस्कॉउंट, मिलेगा OnePlus Buds Z2 मुफ्त, जानें ऑफर डिटेल्स