Nokia G42 5G: तगड़े बैटरी बैकअप और 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ धूम मचाएगा नया नोकिया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

 
Nokia G42 5G

Nokia G42 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia 11 सितंबर 2023 को अपना एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में कंपनी तगड़ी बैटरी प्रदान करेगी. वहीं इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी देखने को मिल जाएगा जिसकी मदद से हाई क्वालिटी फोटोज क्लिक की जा सकेंगी. वहीं नए स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लाइव हो चुकी है. इसके अलावा नोकिया जी42 5जी भारत के लिए एक नया स्मार्टफोन साबित होने वाला है. हालांकि कंपनी इसे यूरोप में पहले से ही सेल कर रही है.

Nokia G42 5G Specifications

आपको बता दें कि इस आगामी स्मार्टफोन में 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगा. वहीं इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ OZO प्लेबैक-आधारित लाउडस्पीकर भी देखने को मिल जाएगा. इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराएगी. वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसमें एक मैक्रो कैमरा और एक डेप्थ सेंसर भी मौजूद रहेगा. ये नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसमें 11 जीबी तक रैम (वर्चुअल रैम के साथ) देखने को मिल सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Nokia G42 5G Battery

अब इस नए स्मार्टफोन Nokia G42 5जी के बैटरी की बात करें तो कंपनी इसमें 5000एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराएगी. ये बैटरी 33 या 65 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. वहीं इस फोन में एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट भी देखने को मिल जाएंगे.

Nokia G42 5G Price

नोकिया ने फिलहाल इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे करीब 15 से 20 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसे आप पर्पल और सो ग्रे जैसे रंगों में खरीद सकेंगे. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से भी खरीद सकेंगे. कंपनी इसमें 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी प्रदान कराएगी. वहीं इसमें एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

 

यह भी पढ़ेंMoto G54 5G 50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ बेहद धांसू है मोटो का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

Tags

Share this story