Nokia G42 5G: 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नोकिया का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत
Nokia G42 5G: नोकिया ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन G42 पेश कर दिया है. इसे सबसे पेबल US, Europe और UK में सबसे पहले बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. भारत मे इसे जुलाई से सितंबर के बीच उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन को 6GB रैम के साथ पेश किया गया है. इस फोन को क्वाड कोर Qualcomm प्रोसेसर के साथ 1.90GHz बेस फ्रीक्वेंसी के साथ उतारा गया है. साथ ही इसमें कम से कम 4GB RAM वाला वैरियंट भी दिया गया है. और यह एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर पर काम करेगा. कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही ये 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
इस फोन में 6.56 इंच का HD+ (1612 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है. डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. पीक ब्राइटनैस 560 निट्स तक है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करने वाला यह फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करता है.
Nokia G42 5G की क्या है कीमत
फोन को ‘सो ग्रे' और ‘सो पर्पल' कलर्स में लाया गया है. यह दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है. 6GB + 128GB मॉडल के दाम 199 यूरो (लगभग 20,800 रुपये) हैं. भारत में इस फोन को जुलाई से सितंबर के बीच पेश किया जाएगा. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में 4जी, 5जी, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है. भारत में यह फोन जुलाई से सितंबर के बीच आएगा.
इसकी 5000 एमएएच की बैटरी 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फिंगरप्रिंट सेंसर साइड-माउंटेड है साथ में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है. IP52 रेटिंग इस डिवाइस को मिली है. इसका मतलब है कि फोन पानी और धूल से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचा रहता है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले Nokia G42 5G में f/1.8 के अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. साथ में 2-2 मेगापिक्सल डेप्थ और मैक्रो सेंसर हैं. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसे वॉटरड्रॉप नॉच में फिट किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Noise ColorFit Vision 3: 150 से अधिक वॉचफेस और मैटेलिक फिनिशिंग में आ गई नॉइस की स्मार्टवॉच, जानिए कीमत