Nokia New Phone: फीचर रेंज में नोकिया ने मार्केट में उतारे 2 धांसू फोन, मिलेगी UPI पेमेंट करने की सुविधा; जानें कीमत
Nokia New Phone: नोकिया अपने फीचर फोन की रेंज में बहुत सस्ते फोन लेकर आया है. ये फोन्स नोकिया 105 (2023) और Nokia 106 4G हैं. इनमें UPI 123PAY का सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में यूजर्स सुरक्षित तरीके से UPI पेमेंट कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक UPI 123PAY के जरिए यूजर्स चार अलग-अलग टेक्नोलॉजी के आधार पर ट्रांजैक्शन्स कर सकेंगे. IVR बेस्ड पेमेंट्स का पहला तरीका ये है कि यूजर्स IVR नंबर को कॉल करेंगे और उनके बताए निर्देशों का पालन कर पेमेंट कर सकेंगे. ऐप बेस्ड पेमेंट का दूसरा तरीका ये है कि यूजर्स अपने फोन के ऐप स्टोर से UPI 123PAY ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे. नोकिया 105 को चारकोल, सियान और रेड कलर ऑप्शन और नोकिया 106 4G को चारकोल और ब्लू कलर वेरिएंट में उतारा गया है.
मिस्ड कॉल-बेस्ड पेमेंट्स के लिए यूजर्स को एक खास नंबर पर मिस कॉल करना होगा और फिर इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करना होगा. प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट: इस तरीके में यूजर्स को अपने फीचर फोन को मर्चेंट की डिवाइस के पास रखना होता है, जिसमें प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट का सपोर्ट होता है.
Nokia New Phone की क्या है कीमत
फोन ट्रेडिशनल T9 कीपैड वाले हैं. हालांकि, इनमें UPI पेमेंट करने के लिए UPI 123PAY फंक्शन दिया गया है. नोकिया 105 और 106 4G की बिक्री भारत में 18 मई शुरू कर दी गई है. इन्हें क्रमश: 1,299 रुपये और 2,199 रुपये में लॉन्च किया गया है. नोकिया 105 को चारकोल, सियान और रेड कलर ऑप्शन और नोकिया 106 4G को चारकोल और ब्लू कलर वेरिएंट में उतारा गया है.
दोनों फोन में स्टैंडर्ड फीचर फोन टूल्स, जैसे- वायरलेस FM रेडियो दिया गया है. साथ ही नोकिया 106 4G में इन-बिल्ट MP3 प्लेयर भी दिया गया है. इसमें बेटर कलर रिप्रोडक्शन के साथ IPS डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, नोकिया 105 में अपग्रेडेड 1000mAh की बैटरी मौजूद है. जबकि, नोकिया 106 4G की बैटरी 1450mAh की है.
इसे भी पढ़ें: Neck Massager: गर्दन के दर्द से छुटकारा पाना है तो फ़टाफ़ट घर ले आएं बढ़िया नेक मसाजर, जानें कीमत