धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Nokia PureBook Pro लैपटॉप्स, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

 
धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Nokia PureBook Pro लैपटॉप्स, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

दिग्गज टेक कंपनी Nokia ने अपनी पहली लैपटॉप सीरीज लॉन्च कर दी है ये लैपटॉप कंपनी ने OFF Global के साथ एक समझौते के तहत लॉन्च किए हैं OFF Global ने नोकिया लैपटॉप के डिजाइन और बिक्री के लिए Nokia कंपनी के साथ एक लाइसेंसिंग समझोते पर हस्ताक्षर किए हैं. फ्रांस की टेक्नोलॉजी कंपनी OFF Global के पास अब Nokia ब्रांड के तहत लैपटॉप बनाने का एक अंतर्राष्ट्रीय लाइसेंस है. आइए जानते हैं डिटेल्स..

Nokia PureBook Pro लैपटॉप फीचर्स

Nokia PureBook Pro लैपटॉप को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें एक 15.6-इंच और दूसरा 17.3-इंच वेरिएंट है. ये दोनों ही लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और Intel i3 Gen 12 प्रोसेसर से लैस है. इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढा सकते हैं. लैपटॉप में Full HD आइपीएस डिस्प्ले और 2MP का फ्रंट कैमरा मिलता है इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर और बैकलिट कीबोर्ड मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

Nokia के इस लैपटॉप के 15.6-इंच वेरिएंट में 57wh की बैटरी और 17.3-इंच वेरिएंट में 67wh की बैटरी दी गई है. इस लैपटॉप के छोटे वेरिएंट का वजन 1.7 किलोग्राम और बङे वेरिएंट का वजन 2.5 किलोग्राम है. ये लैपटॉप कुल चार कलर ऑप्शन- ब्लू, रेड, सिल्वर और डार्क ग्रे में आता है.

Nokia PureBook Pro लैपटॉप कीमत

OFF Global ने एक साझेदारी के तहत पहला Nokia PureBook Pro लैपटॉप लॉन्च किया है इस लैपटॉप को नोकिया ब्रांड तहत डिजाइन किया गया है. कीमत की बात करें तो इस Nokia लैपटॉप की कीमत €699 ( लगभग 59,000 रुपये ) है.

यह भी पढें: इंतजार खत्म: इस दिन भारत में लॉन्च होगा Asus 8Z स्मार्टफोन, मिलेंगे ये खास फीचर

Tags

Share this story