48MP कैमरे और जंबो बैटरी के साथ Nokia G20 भारत में हुआ लॉन्च, करें प्री-बुकिंग
नोकिया का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफ़ोन G20 जल्द भारत में लॉन्च होने जा रहा है. बतादें, नोकिया G20 को अमेज़न (Amazon) पर लिस्ट किया गया है. इस नए फोन की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है, इसे अमेज़न इंडिया से 7 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. माना जा रहा हैं Nokia G20 कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन है जिसे भारत में Redmi Note 10, Realme Narzo 30 4G और POCO M3 Pro जैसे कई स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है.
Nokia G20 स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी नोकिया जी20 स्मार्टफोन को पहले ही ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है, ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशन काफी हद तक समान हो सकते हैं. डुअल-सिम (नैनो) नोकिया जी20 एंड्रॉइड 11 पर चलता है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5 इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है. फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है.
Nokia G10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है. फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है. फोन में बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए OZO Audio सपोर्ट मिलता है.
बतादें, Nokia G20 में 128GB तक की स्टोरेज मिलती है, जो 512GB तक एक्सपेंडेबल है. फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें डेडिकेटिड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है. फ़ोन में पावर के लिए 5,050mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़ें: 30 मिनट तक पानी में धोएं इस फोन को फिर भी नहीं होगा खराब, जानें कीमत और खासियत