Nokia X30 5G: कंपनी के इस 5जी स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती, जानें नई कीमत
Nokia X30 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने कुछ समय पहले अपना एक नया 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया था. इस फोन को देश में काफी पसंद भी किया जा रहा है. ऐसे में कंपनी ने इसकी सेल को और बढ़ाने के लिए इसकी कीमतों में काफी कटौती कर दी है. दरअसल Nokia X30 5G कंपनी के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन में माना जाता है. इस स्मार्टफोन में आपको कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं अब कंपनी ने इस फोन की कीमतों में करीब 12 हजार रुपए की कटौती कर दी है जिसके बाद इस फोन को कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
Nokia X30 5G Specifications
आपको बता दें कि Nokia X30 5G में 6.43 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. वहीं इसमें कंपनी ने 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी प्रदान कराई है. कंपनी का ये 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का प्योरव्यू प्राइमरी कैमरा उपलब्ध कराया है.
वहीं इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर भी मौजूद है. नोकिया ने इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया है.
इसके साथ ही इस फोन के कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11 ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस/एजीपीएस, ग्लोनास, बेइदौ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. बैटरी के मामले में इसमें 4200mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 33 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. वहीं इसे IP67 रेटिंग भी प्राप्त है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से नहीं खराब होता है.
Nokia X30 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के 8जीबी+256जीबी वैरिएंट को 48999 रुपए में मार्केट में लॉन्च किया था. लेकिन अब इसकी कीमतों में 12 हजार रुपए की कटौती की गई है जिसके बाद इसकी नई कीमत घटकर 36999 रुपए हो गई है. साथ ही इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Realme C51 स्लीक डिजाइन के साथ बेहद धांसू है ये स्मार्टफोन, कीमत जान रह जाएंगे दंग