comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकNothing Earbuds 2: 36 घंटे की बैटरी वाला ईयरबड्स इस दिन होगा लॉन्च, जानिए कीमत

Nothing Earbuds 2: 36 घंटे की बैटरी वाला ईयरबड्स इस दिन होगा लॉन्च, जानिए कीमत

Published Date:

Nothing Earbuds 2: गेमिंग और सिनेमा देखने के शौकीन लोगों के लिए एक बेहतरीन ईयरबड्स आने वाला है. नथिंग ईयर (1) के बाद अब भारतीय बाजार में जल्दी ही नथिंग ईयर (2) उतर जाएगा. लॉन्च से पहले ही नथिंग ईयर 2 की कीमत और फीचर्स लीक हो गए हैं. लंदन स्थित नथिंग का नया ऑडियो प्रोडक्ट 22 मार्च को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. जल्द ही ये ईयरबड्स लोगों के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी की ओर से आगामी वायरलेस ईयरबड्स की कुछ विशेषताओं की भी पुष्टि की गई है. ईयरबड्स में 11.6 मिमी ऑडियो ड्राइवर, हाइब्रिड एएनसी, केस के साथ 36 घंटे की बैटरी और अधिक के साथ आने की संभावना है.

ब्रांड ने अपनी लाइब्रेरी को LHDC में अपडेट करने के लिए Spotify से संपर्क किया था. इन सबका अनिवार्य रूप से मतलब है कि नथिंग ईयर (2) किसी भी प्रमाणित हाई-रेस ऑडियो को सहजता से चलाने में सक्षम होगा.

Nothing Earbuds 2 की क्या है कीमत

भारत में इसकी कीमत 7,299 रुपये है. इसमें 11.6 मिमी साउंड ड्राइवर्स, ANC, केस के साथ 34 घंटे तक ऑडियो सुनने और IPX4 रेटिंग के साथ आया था. ये नथिंग ईयर (2) कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम ब्लूटूथ हेडसेट होगा. लंदन स्थित नथिंग का नया ऑडियो प्रोडक्ट 22 मार्च को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ईयर (2) हाय-रेस ऑडियो के साथ एलएचडीसी 5.0 स्ट्रीमिंग सपोर्ट करेगा. साथ ही, कलियों में इस बार IP54 होगा, जिससे कुछ हद तक धूल और पानी से बचाव हो सकेगा. इसकी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। बताया जा रहा है कि नथिंग ईयर (2) की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी. इसमें केस के साथ 36 घंटे की बैटरी और अधिक के साथ आने की संभावना है

इसे भी पढ़ें: Oppo Sale: लूट लो! 5000 कैशबैक ऑफर में मिल रहा फ्लिप फोन, जानिए कितनी है छूट

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...