Nothing Phone (2): शुरू हो गई इस नए स्मार्टफोन की बुकिंग, कई खूबियों से है लैस, जानें कीमत

Nothing Phone (2): नथिंग फोन (2) को कंपनी द्वारा 11 जुलाई 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इससे पहले ही कंपनी ने अपने इस फोन की बुकिंग शुरू कर दी है. लॉन्च के बाद इस फोन आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से खरीद सकेंगे. साथ ही फ्लिपकार्ट ने इसकी बिक्री के लिए स्मार्टफोन का वेब पेज भी तैयार कर लिया है. साथ ही इस नए स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को नथिंग ईयर (स्टिक) पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. साथ ही इस फोन में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.
Nothing Phone 2 Features
आपको बता दें कि ये नया इनथिंग फोन (2) स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही इसमें ओएस 2.0 कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जाएगा. बैटरी की बात करें तो कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में 4,700mAH की बैटरी प्रदान कराई जाएगी. लोगों को इसमें 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा.
Nothing Phone (2) Discount
इसके साथ ही इस फोन की बुकिंग पर आपको अच्छा डिस्कॉउंट दिया जाएगा. इसपर प्रमुख बैंक कार्ड के साथ इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इस फोन की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को फोन (2) केस 499 में, स्क्रीन प्रोटेक्टर 399 में और नथिंग (पावर) 45वाट 1,499 के डिस्काउंटेड प्राइज पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही इस फोन को बुक करने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पेज पर महज 2 हजार रुपए की टोकनी मनी देकर बुक कर सकते हैं. साथ ही 11 जुलाई को फोन को लॉन्च किया जाएगा. और उसी दिन से इसकी बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी. बुक करने वाले ग्राहक बची हुई शेष राशि का भुगतान 11 जुलाई, रात 9 बजे से 20 जुलाई, रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं.
Nothing Phone (2) Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं प्रदान कराई है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 40 हजार रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Asus Smartphone 10वीं जनरेशन का Zenfone 10 स्मार्टफोन 29 जून को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स