Nothing Phone (2): एंड्राइड 13 ओएस के साथ परफॉर्मेंस में बेस्ट साबित हुआ नथिंग फोन, जानें फीचर्स

 
Nothing Phone (2): एंड्राइड 13 ओएस के साथ परफॉर्मेंस में बेस्ट साबित हुआ नथिंग फोन, जानें फीचर्स

Nothing Phone (2): इस समर कंपनी पेश नथिंग फोन 2 पेश करने वाली है. गीकबेंच पर ये फोन स्पॉट किया गया है. गीकबेंच डेटाबेस पर नथिंग फोन (2) को मॉडल नंबर A065 के साथ लिस्ट किया गया है. यह 2.5GHz पर क्लॉक किए गए तीन कोर, 1.8GHz पर चार कोर और 3.0GHz पर एक प्राइम कोर के साथ एक मदरबोर्ड कोडनेम ‘तारो’ (taro) के साथ दिखाई दिया. लिस्टिंग स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC से मेल खाती है और यह क्वालकॉम के एक कार्यकारी द्वारा गलती से उसी चिपसेट का खुलासा करने की पिछली रिपोर्ट के अनुरूप भी है. गीकबेंच पर यह 12 जीबी रैम के साथ नजर आया है.

स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 ओएस पर चलेगा. गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट रिजल्ट में, नथिंग फोन (2) क्रमशः 1,253 और 3,833 अंक हासिल करने में सफल रहा. ब्रांड ने खुलासा किया है कि फोन (2) हुड के तहत स्नैपड्रैगन 8-सीरीज प्रोसेसर द्वारा संचालित एक प्रीमियम पेशकश होगी.
नथिंग फोन (2) मार्केट में जल्द दस्तक देने वला है. इसे पिछले साल लॉन्च हुए फोन (1) के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Nothing Phone (2) कब होगा लॉन्च

नथिंग फोन (2) मार्केट में इस साल समर में लॉन्च होने वाला है. फोन का डिजाइन पुराने मॉडल जैसे रहने की उम्मीद है. इसमें एक ट्रांसपेरेंट बैक पैनल, एल्यूमीनियम फ्रेम और एलईडी लाइट लाइन्स जैसी फीचर्स होगी. स्मार्टफोन में FHD + 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है.

कंपनी ने नथिंग फोन (2) को इस साल समर में लॉन्च किए जाने की पुष्टि पहले से ही कर दी गई है. ऐसे में उम्मीद है कि स्मार्टफोन को जून और अगस्त के बीच पेश किया जा सकता है. फिलहाल, ब्रांड की ओर से इसकी सटीक लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus 10 Pro: 50MP कैमरे वाले वनप्लस फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

Tags

Share this story