Nothing Phone 2 की बिक्री शुरू, जानें कैसे हैं फीचर्स और कितनी है कीमत

 
Nothing Phone 2 की बिक्री शुरू, जानें कैसे हैं फीचर्स और कितनी है कीमत

Nothing Phone 2: इसी महीने Nothing ने अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 2 को मार्केट में लॉन्च किया था. अब इस फोन की बिक्री रिटेल स्टोर के जरिए शुरू हो चुकी है. हालांकि इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए भी खरीदा जा सकता है. वहीं ये स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही इसमें 4,700 mAh की तगड़ी बैटरी भी प्रदान कराई गई है. इसके अलावा इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है और साथ ही ये फोन मार्केट में पहले से मौजूद कई फोन को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.

Nothing Phone 2 Specifications

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ LTPO OLED डिस्प्ले प्रदान कराई गई है जो 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट देती है. वहीं ये फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Nothing OS 2.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है. फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में डुअल कैमरा यूनिट दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर OIS और इन-सेंसर जूम कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Nothing Phone 2 Price

आपको बता दें कि नथिंग के स्मार्टफोन के 8 GB और 128 GB वेरिएंट का कीमत 44,999 रुपए रखी गई है. वहीं इसके 12 GB और 256 GB वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए और 12 GB और 512 GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए तय की गई है. साथ ही इस फोन को आप डार्क ग्रे और व्हाइट रंगों में खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई स्टाइलिश फोन खरीदना चाहते हैं तो नथिंग का ये फोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 10 Series OnePlus को सीधी टक्कर देता है ये शानदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story