बहुत जल्द लांच होगा Nothing Phone 2, फ्लिपकार्ट के माध्यम से होगी बिक्री, लीक हुए फीचर्स

 
बहुत जल्द लांच होगा Nothing Phone 2, फ्लिपकार्ट के माध्यम से होगी बिक्री, लीक हुए फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग फोंस अपने आकर्षक और लीग से हटकर डिजाइन के मामले में जाने जाते हैं। लोगों को इन स्मार्टफोंस का बेसब्री से इंतजार रहता है। भारत के कस्टमर भी इस कंपनी के नए मॉडल का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें की भारत में नथिंग Phone 2 जल्द लॉन्च होने वाला है, जिसका माइक्रो पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है। बस कुछ ही दिनों में कंपनी Nothing Phone 2 लॉन्च कर देगी।

लॉन्चिंग से पहले ही नथिंग Phone 2 का क्रेज और बेसब्री बढ़ती जा रही है। कंपनी भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फोन को एक्टिवली टीज कर रही है। जबकि, फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone 2 का एक माइक्रो पेज भी लाइव कर दिया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के माध्यम से भारत में होने की पुष्टि हो गई है। आइए नथिंग Phone 2 के बारे में विस्तार से जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

Nothing Phone 2 की क्या है लॉन्च डेट

कंपनी की ओर से पहले ही पुष्टी कर दी गई थी कि नथिंग Phone 2 को 11 जुलाई 2023 को एक वर्चुअल इवेंट के जरिए ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट अलावा Flipkart के माध्यम से भी फोन पेश कर दिया जाएगा। लॉन्च के कुछ दिन बाद Flipkart की ऐप और वेबसाइट पर स्मार्टफोन को बिक्री के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा।

स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

Flipkart पर एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट नथिंग Phone 2 के स्पेसिफिकेशन को टीज कर रही है। नथिंग Phone 2 अपने पिछले मॉडल नथिंग phone 1 के समान डिजाइन होने का एडवांस अनुमान लगाया गया है। जबकि, Nothing के सह-संस्थापक और सीईओ कार्ल पेई (CEO Carl Pei) ने इशारा दिया है कि स्मार्टफोन अपने पिछले वर्जन से अलग दिखेगा।

लिस्टिंग के अनुसार snapdragon 8+ Gen 1 SoC नथिंग Phone 2 को पावर देगा। ये 3 साल के Android OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट की पुष्टि करता है। नथिंग Phone 2 में 4,700 mAh की बैटरी होने का भी कन्फर्मेशन मिला है।

इसे भी पढ़ें: Wall AC: आ गया दीवार पर टंगने वाला एयर कंडीशनर, बिजली का बिल भी हो जाएगा आधा; जानें खूबी

Tags

Share this story