Instagram के इस टूल से अब दुनिया भर में ब्रॉडकास्ट करें अपना टैलेंट, बहुत काम का है यह टूल; जानिए तरीका
Instagram ने एक नया टूल ग्लोबली पेश किया है। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स से डायरेक्टली जुड़ने में मदद मिलती है और वह ज्यादा लोगों तक अपना कंटेंट, टैलेंट और अपनी बात पहुंचा सकते हैं। इंस्टाग्राम ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल टूल को विश्व स्तर पर पेश किया है। यह क्रिएटर्स को बड़े स्तर पर अपने फॉलोअर्स से सीधे जुड़ने का मौका देगा। Meta के फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने यह भी बताया है कि यह टूल कैसे काम करता है। इसके अलावा, कंपनी ने टूल के कुछ नए और आने वाले फीचर्स भी शेयर किए हैं।
फरवरी में इंस्टाग्राम ने ब्रॉडकास्ट चैनल की टेस्टिंग शुरू की थी ताकि क्रिएटर्स को अपने फॉलोवर्स के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिल सके। कंपनी ब्रॉडकास्ट चैनल टूल को एक पब्लिक (एक-से-कई) मैसेजिंग टूल के रूप में पेश किया है, जो क्रिएटर अपने सभी फॉलोवर्स को टेक्स्ट, वीडियो और फोटो अपडेट को शेयर करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।
Instagram के नए फीचर का कहां-कहां होगा इस्तेमाल
इस टूल के साथ, क्रिएटर्स अपने लेटेस्ट अपडेट और BTS ‘बिहाइंड द सीन’ के पलों को शेयर करने के लिए वॉयस नोट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल्स का इस्तेमाल क्राउडसोर्स फैन फीडबैक के लिए पोल बनाने के लिए भी किया जा सकता है। बता दें कि केवल क्रिएटर्स ही ब्रॉडकास्ट चैनल्स में कंटेंट या मैसेज भेज सकते हैं, जबकि फॉलोवर्स केवल कंटेंट पर रिएक्ट कर सकते हैं और पोलिंग कर सकते हैं। फॉलोवर्स इन ब्रॉडकास्ट चैनलों पर कमेंट या कंटेंट को शेयर नहीं कर पाएंगे।
ब्रॉडकास्ट चैनल कैसे काम करते हैं ?
जैसे ही किसी क्रिएटर को ब्रॉडकास्ट चैनल का एक्सेस मिल जाता है और वो अपने इंस्टाग्राम इनबॉक्स से पहला मैसेज भेजता है, तो सभी फॉलोअर्स को चैनल से जुड़ने के लिए नोटिफिकेशन मैसेज मिलेगा। इसके अलावा कोई भी इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल खोज सकता है और कंटेंट देख सकता है, लेकिन चैनल में शामिल होने वाले फॉलोवर्स को कोई भी अपडेट होने पर नोटिफिकेशन मिलेगा।
फॉलोवर्स किसी भी समय ब्रॉडकास्ट चैनलों को छोड़ सकते हैं या म्यूट कर सकते हैं और क्रिएटर्स की प्रोफाइल पर जाकर, बेल आइकन पर टैप करके और "ब्रॉडकास्ट चैनल" का चयन करके क्रिएटर्स से अपनी इन्फो को कंट्रोल कर सकते हैं। इन्फॉर्मेशन ‘Some’ के लिए डिफॉल्ट के रूप में सेट की जाएंगी और इस सेटिंग को ‘All’ या ‘NONE’ में भी बदला जा सकता है।
इनबॉक्स में चैनल जोड़ना है जरुरी
इन्विटेशन के अलावा, फॉलोवर्स को ब्रॉडकास्ट चैनल के बारे में कोई अन्य सूचना तब तक नहीं मिलेगी, जब तक कि वे चैनल को अपने इनबॉक्स में नहीं जोड़ते। एक बार उनके इनबॉक्स में एक चैनल जुड़ जाने के बाद, यह अन्य मैसेज थ्रेड्स के बीच दिखाई देगा, और कम्युनिकेशन चालू हो जाएंगी और किसी भी अन्य सामान्य चैट की तरह काम करेंगी।
जैसे ही ब्रॉडकास्टर का चैनल लाइव होता है, क्रिएटर्स अपनी स्टोरीज में 'जॉइन चैनल' लिंक का उपयोग करके या अपने प्रोफाइल में चैनल लिंक को पिन करके अपने फॉलोअर्स को भी शामिल होने के लिए motivate कर सकते हैं।
कैसे जुड़ें किसी ब्रॉडकास्ट चैनल से
इंस्टाग्राम यूजर्स ब्रॉडकास्ट चैनल लिंक को क्रिएटर की स्टोरी स्टिकर या उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पिन किए गए लिंक के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। जब कोई क्रिएटर नया चैनल शुरू करता है, तो उसके फॉलोअर्स को भी एक बार नोटिफिकेशन जरूर मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को "Join broadcast channel" विकल्प पर टैप करना होगा और जो लोग अभी तक क्रिएटर्स का फॉलो नहीं कर रहे हैं, उन्हें ऐसा करने के लिए motivate किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Redmi 12C का नया वेरिएंट जल्द होने वाला है लॉन्च, 5000mAh की मिलेगी बैटरी; जानिए खूबी