अब घर में मिलेगा सिनेमा हॉल का मजा: VU ने लॉन्च किया 75 इंच का दमदार 4K TV, जानिए फीचर्स

 
अब घर में मिलेगा सिनेमा हॉल का मजा: VU ने लॉन्च किया 75 इंच का दमदार 4K TV, जानिए फीचर्स

प्रसिद्ध भारतीय कंपनी VU ने भारत में अपना नया टीवी लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इसका नाम VU 75 QLED Premium TV रखा है. ये प्रीमियम टीवी बहुत सारे दमदार फीचर्स के साथ आता है. VU ने इस 4K TV कीमत 1,19,999 रूपये रखी है और ये प्रीमियम टीवी Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

VU TV फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, VU के इस टीवी में 75-इंच का QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 3840×2160 पिक्सल ) है इस टीवी की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और MEMC टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. इस टीवी में कंपनी ने एंटी-ग्लेयर प्रोटेक्शन भी दिया है ताकि यूजर की आंखों को तकलीफ ना हो.

WhatsApp Group Join Now

जबरदस्त साउंड के लिए VU ने इस प्रीमियम टीवी में डॉल्बी ऐटमॉस और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 40W के दो मास्टर पावरफुल स्पीकर दिए गए हैं. इस प्रीमियम टीवी में यूजर्स फोन, टैबलेट, लैपटॉप या अन्य गैजेट्स को कास्ट कर सकते हैं. VU का ये प्रीमियम टीवी चारकोल ग्रे मेटल फ्रेम के साथ आता है. इस टीवी में 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज दी गई है. ये टीवी Android 11 पर चलता है.

VU के इस टीवी में यूजर गूगल प्ले-स्टोर को भी चला सकते हैं इस टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट, हॉटस्टार, अमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे ऐप्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए VU के इस टीवी में चार HDMI पोर्ट, दो यूएसबी इनपुट पोर्ट, डयूल बैंड Wi-Fi और ऑडियो जैक पोर्ट दिया गया है. कंपनी ने इस टीवी में लाइव क्रिकेट मैच के लिए एक क्रिकेट मोड भी दिया है ताकि यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस मिले.

यह भी पढें: खुशखबरी: अगले हफ्ते आ रहा है Xiaomi का ये धाकड़ फोन, मिलेगा 108MP का कैमरा और 120W की फास्ट चार्जिंग

Tags

Share this story