कोरोनाकाल में घर बैठे सर्विस कराए अपना सैमसंग फ़ोन, इन शहरों में शुरू हुई सेवा; जानें
हर कोई सलाह दे रहा है कि कोरोनाकाल में जितना कम हो सके बाहर निकलने से बचें. जब तक कि बहुत जरूरी काम न हो बाहर न निकले. घर पर रहें और सेफ रहें. इस एकमात्र उपाय से हम कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में कामयाब हो सकते हैं. इसी के मद्देनजर अब भारत में स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने देश में अपनी कॉन्टेक्टलैस सेवाओं के तहत मोबाइल डिवाइस के लिए नई पिक-अप एवं ड्रॉप सेवा की शुरुआत की है.
सैमसंग सर्विस सेंटर्स पर जाने वाले ग्राहक अपने मोबाइल डिवाइस को घर पर डिलिवर करवाने के लिए ड्रॉप ओन्ली सिर्विस का विकल्प चुन सकते हैं. यह सुविधा सुनिश्चित करेगी कि सैमसंग स्मार्टफोन और टैबलेट ग्राहकों को अपने डिवाइस की सर्विस कराने के लिए घर की सुरक्षा और सुकून को छोड़कर बाहर न निकलना पड़े.
इन 46 शहरों में मिलेगी ये सुविधा
मोबाइल डिवाइस के लिए यह पिक-अप एवं ड्रॉप सेवा 46 शहरों में शुरू की गई है, इसमें दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, बैंगलौर, अहमदाबाद, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, आगरा, लखनउ, वाराणसी, देहरादून, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, पटना, दुर्गापुर, रांची, ठाणे, औरंगाबाद, कोल्हापुर, नागपुर, सूरत, वडोदरा, भोपाल, इंदौर, रायपुर, राजकोट, जबलपुर, कोयंबटूर, मदुरई, कोच्चि, कालिकट, तिरुपति, हुबली, हैदराबाद, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम शामिल हैं। यह सेवा इन शहरों के नगरपालिका क्षेत्र की सीमा के भीतर आने वाले नॉन कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित क्षेत्रों के प्रदान की जाएगी. यहां कर्फ्यू नियमों का पालन किया जाएगा.
इन डिवाइस की हो सकेगी सर्विसिंग
ग्राहक अपने गैलेक्सी A, गैलेक्सी M, गैलेक्सी S, गैलेक्सी F, गैलेक्सी नोट और गैलेक्सी फोल्ड सीरीज के स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट की सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ग्राहकों के घरों से डिवाइस के पिक-अप और ड्रॉप में शामिल कर्मचारी सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.
इस सुविधा के लिए कम से कम 99 रुपये लेंगे
मोबाइल डिवाइस के रिपेयर के लिए पिक एंड ड्रॉप और ड्रॉप ओन्ली सर्विस का लाभ क्रमशः 199 रुपये और 99 रुपये के किफायती सुविधा शुल्क के साथ लिया जा सकता है. उपभोक्ता विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्पों के माध्यम से इस सर्विस के लिए भुगतान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Facebook जल्द लॉन्च करने जा रहा अपना डेटिंग एप, जानें क्या रहेगा ख़ास