अब गर्मी से आसानी से पाइए राहत, बस अपने Portable AC को कूलर की तरह करें सेटअप
Apr 19, 2022, 17:09 IST
Portable AC : गर्मी के दिनों में खुद को ठंडक देने के लिए एयर कंडीशनर से बढ़िया विकल्प हमें शायद ही मिले. समर सीजन में इसकी डिमांड में इजाफा होता है लेकिन उन लोगों के समस्या खड़ी हो जाती है जो केवल किराये के घर में रहते हैं. ऐसे में उनके लिए Portable AC का ऑप्शन किसी वरदान से कम नहीं है. पोर्टेबिलिटी के कारण आप एक कूलर की भाँति आप अपने अपने पोर्टेबल एसी को एक जगह से दूसरे जगह में सेटअप कर सकते हैं. आप जानकर ख़ुशी होगी कि हर तरह के कस्टमर्स की नीड और बजट को देखते हुए मार्किट में Portable AC का ट्रेंड देखने को मिला है. ये पोर्टेबल एसी एक रेगुलर एसी की तरह आपको कूलिंग एक्सपीरियंस देगा और गर्मी से राहत पहुंचाएगा. आप इसी अपनी इच्छी के अनुसार किसी भी तरह और किसी भी कमरे में सेटअप कर सकते हैं. इसकी कीमत भी अफोर्डेबल है यानी आप रेगुलर एसी से भी कम की कीमत में इसे खरीद सकते हैं और अपने घर ला सकते हैं. इस तरह पोर्टेबल एसी Blue Star बेच रही है. Blue Star का एक टन पोर्टेबल एसी आपको पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर आराम से मिल जायेगा. इसकी कीमत 39,500 रुपये है जिसे EMI पेमेंट ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी इस पोर्टेबल एसी पर 10 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है. इसमें हाई एफ्फिएन्सी रोटेटरी कंप्रेसर है और इसमें एंटी-बैक्टीरियल कोटिंग से बनावट दी गई है. इसमें आपको रेगुलर एसी की तरह कूलिंग मोड भी मिलेगा.