अब Google करेगा आपके घर की रखवाली, मार्केट में आया बैटरी से चलने वाला सिक्योरिटी कैमरा

 
अब Google करेगा आपके घर की रखवाली, मार्केट में आया बैटरी से चलने वाला सिक्योरिटी कैमरा

भारतीय बाजार में अब ऐसा सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च हो गया है जिसे अब बैटरी से चलाया जा सकता है. साथ ही आपको बता दें कि अब आपके घर कि रखवाली Google करेगा. जी हां अब आप बेफिक्र होकर घूमने जा सकते हैं. क्योंकि मार्केट में अब गूगल का Next Cam नामक एक शानदार सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च हो गया है. जिसके जरिए अब ये बेहतरीन कैमरा आपके घर पर हमेशा नजर रखेगा. साथ ही इसको आप कहीं से भी कनेक्ट कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Nest Cam कि मार्केट में कीमत करीब 12 हजार रुपए रखी गई है.

ऐसे करेगा Google आपके घर की रखवाली

आपको बता दें कि Google Next Cam Tata Play के साथ मिलकर काम करेगा. इसके लिए आपको Tata Play सिक्योर+ सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. इसमें नेस्ट कैम और ऐनुअल नेस्ट अवेयर की सर्विस एक साथ ऑफर की जाएगी. पैकेज में फैमिलियर फेस डिटेक्शन और 30/60 दिनों का इवेंट वीडियो हिस्ट्री भी शामिल है. इस पैकेज की शुरुआती कीमत एक साल के लिए 3 हजार रुपये है. इस पैकेज में आपको घर या ऑफिस की रखवाली के लिए 1 से 4 कैमरे मिलेंगे. वहीं, सबसे महंगे पैकेज की कीमत एक साल के लिए 9 हजार रुपये है और इसमें टोटल 9 से 12 कैमरा लगाए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
अब Google करेगा आपके घर की रखवाली, मार्केट में आया बैटरी से चलने वाला सिक्योरिटी कैमरा
Image Credit- Google

यह सर्विस देश के कुछ चुनिंदा शहरों के टाटा प्ले सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू हुई है. इन शहरों में मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नै, दिल्ली-एनसीआर, जयपुर और लखनऊ शामिल हैं. 

Google Next Cam HDR के साथ 1080p क्वॉलिटी के वीडियो रिकॉर्ड करता है और इसमें कंपनी नाइट विजन भी ऑफर कर रही है. इसे यूजर गूगल होम ऐप से आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. गूगल नेस्ट कैम (बैटरी) में 2 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 130 डिग्री का है. कैमरा में कंपनी 6x डिजिटल जूम दे रही है और यह 16:9 के आस्पेक्ट रेशियो में शूट करता है. 

यह भी पढ़ें: Redmi का ये धांसू 5G Smartphone मार्केट में होने जा रहा लॉन्च, फीचर्स देख आप खुशी से झूम उठेंगे, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story