अब चार्जिंग का झंझट खत्म: आ गया 8,380mAh की बड़ी बैटरी वाला ये स्मार्टफोन, जानिए इसके धांसू फीचर्स

 
अब चार्जिंग का झंझट खत्म: आ गया 8,380mAh की बड़ी बैटरी वाला ये स्मार्टफोन, जानिए इसके धांसू फीचर्स

अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं जिसको बार-बार चार्ज ना करना पङे तो अब आपकी समस्या का समाधान हो गया है क्योंकि ब्लैकव्यू नाम की कंपनी ने एक नया रग्ड फोन लॉन्च किया है जिसका नाम ब्लैकव्यू BV8800 है. ये एक रग्ड फोन है जिसमें 50MP का शानदार कैमरा और 8,380mAh की बङी बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और इसके फीचर्स..

ब्लैकव्यू BV8800 स्पेशिफिकेशन

इस रग्ड फोन में 6.58-इंच का वाटर ड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया गया है जो FHD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ब्लैकव्यू BV8800 फोन में IP68 और IP69K सर्टिफिकेशन दिया गया है साथ ही इस फोन में MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. इस रग्ड फोन में मीडियाटेक G96 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और माली G57 जीपीयू दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

ब्लैकव्यू BV8800 में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का Samsung JH1 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लैंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 20MP का नाइट विजन सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

फोन में 8GB की LPDDR4X रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है इस रग्ड फोन का AnTuTu स्कोर 301167 है. ब्लैकव्यू BV8800 3D कॉपर पाइप लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे फोन कम गर्म होता है. फोन में 8,380mAh की बङी बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढें: जबरदस्त साउंड और डॉल्बी विजन के साथ लॉन्च हुआ 98 इंच का शानदार 4K ULED टीवी, कीमत चौंका देगी

Tags

Share this story