अब बिना बिजली और इन्वर्टर के जलेगा LED Bulb, लाइट जाने की समस्या ख़त्म करने का जानिये अनोखा तरीका

 
अब बिना बिजली और इन्वर्टर के जलेगा LED Bulb, लाइट जाने की समस्या ख़त्म करने का जानिये अनोखा तरीका

गर्मी के मौसम में लाइट जाने की दिक्कत हर घर में बनी रहती है। बिजली का बिल भी ज्यादा आने से घर खर्च बढ़ने लगता है। अब इन सब दिक्कतों से निजात पाने के लिए अनोखा तरीका आ गया है। बाजार में LED Bulb आ गए हैं जो बिना बिजली के 3 से 4 घंटे जलते रहेंगे।

ये एलईडी बल्ब रिचार्जेबल होते हैं, इसलिए एक बार चार्ज करने पर लगभग 4 से 5 घंटे तक रोशनी दे सकते हैं। साथ ही एलईडी बल्ब की 6 महीने की वारंटी भी होती है। आपको इसे सिर्फ एक बार चार्ज करना होगा। इससे बिजली के बिल में भी बचत होगी। बाजार में कुछ रिचार्जेबल एलईडी बल्ब हैं जो बिजली न होने पर काम आते हैं।

अब बिना बिजली और इन्वर्टर के जलेगा LED Bulb, लाइट जाने की समस्या ख़त्म करने का जानिये अनोखा तरीका

एलईडी एसी/डीसी 12W बी22 इन्वर्टर रिचार्जेबल इमरजेंसी एलईडी बल्ब एक रिचार्जेबल इमरजेंसी बल्ब भी है। यह बिना बिजली के 4 घंटे तक रोशनी देता है। फिलो 9W इन्वर्टर रिचार्जेबल इमरजेंसी एलईडी बल्ब 3.5 घंटे तक काम करता है। इसका चार्जिंग टाइम 8 से 10 घंटे है। यह 9W का बल्ब है। इसे लगाने के बाद रौशनी से घर जगमगा उठेगा।

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: गलती से भी Google पर ये मत सर्च करना, छोटी सी गलती पर भी जाना पड़ेगा जेल!

Tags

Share this story