अब emoji के साथ ये भी भेज सकते हैं आप, Whatsapp ने शुरु किया ये खास फीचर, लोगों को आ रहा मजा, अभी जानें इस फिचर के बारे में

 
अब emoji के साथ ये भी भेज सकते हैं आप, Whatsapp ने शुरु किया ये खास फीचर, लोगों को आ रहा मजा, अभी जानें इस फिचर के बारे में

देश में Whatsapp को लगभग सभी लोग यूज करते हैं. अपने दोस्तों, फैमली मेंबर्स से बात करने के लिए आप भी व्हाट्ऐप का यूज तो करते ही होंगे. इसी को देखते हुए अब Whatsapp ने अब एक नया फिचर ऐड कर दिया है. जिससे अब आप emojis के साथ ये रियक्शन्स भी सामने वाले को भेज सकते हैं. दरहसल whatsapp reaction feature को कंपनी ने अब नए तरीके से पेश किया है. अब आप इस नए फिचर कि मदद से आप किसी के मेसेज पर इमोजी के साथ अपना रिएक्शन भी भेज सकते हैं.

देखिए इस तरह करता है ये Whatsapp फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नए फीचर कि मदद से अगर आप किसी के मेसेज का रिप्लाई नहीं देना चाहते तो बस इमोजी के साथ अपना रिएक्शन भेज सकते हैं. हालांकि अभी शुरुआती स्टेज में आपको 6 इमोजी ही मिलेंगे. जिनमें लव, लाइक, laugh, थैंक्स, सरप्राइज और sad जैसे इमोजी शामिल हैं. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि Whatsapp रिएक्शन फीचर को आज से यूजर्स के लिए दिया जाएगा और स्टोरी में 6 अलग-अलग इमोजी भी नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
अब emoji के साथ ये भी भेज सकते हैं आप, Whatsapp ने शुरु किया ये खास फीचर, लोगों को आ रहा मजा, अभी जानें इस फिचर के बारे में
Image Credit- Emojipedia

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सऐप रिएक्शन फीचर की टेस्टिंग 2018 से की जा रही थी. बता दें कि कंपनी और भी नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है. हाल ही में इस बात का पता चला था कि आने वाले समय में यूजर्स 2 जीबी तक फाइल्स को व्हाट्सऐप के जरिे भेज सकेंगे और 32 लोगों के साथ ग्रुप ऑडियो कॉल्स करने की भी सुविधा को रोलआउट किया जाएगा. इसीलिए अब आप इस नए फीचर को शुरु करने के लिए अभी अपने ऐप को अपडेट करके मजे उठा सकते हैं.

यह भी देखें: अगर आप भी घर में Mobile नेटवर्क से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स, मिलने लगेगी धांसू स्पीड

Tags

Share this story