Google Assistant की मदद से ढूंढ सकेंगे खोया हुआ Iphone, जुड़ रहा नया फीचर

 
Google Assistant की मदद से ढूंढ सकेंगे खोया हुआ Iphone, जुड़ रहा नया फीचर

एंड्रॉयड फोन यूजर्स की तरह अब आईफोन यूजर्स भी गूगल की मदद से अपने खोए फोन का पता लगा सकेंगे. गूगल ने खुद इस बात का ऐलान किया है. दरअसल कंपनी गूगल असिस्टेंट को एक ऐसे फीचर के साथ पेश करने वाली है, जिसकी मदद से आईफोन यूजर्स अपने खोए हुए आईफोन का पता लगा सकेंगे. हालांकि बतादें एंड्रॉयड यूजर्स काफी लंबे समय से इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

आईफोन यूजर्स के पास पहले से ही इससे मिलती-जुलती सुविधा मौजूद है. एप्पल के फोन में ओन फाइंड माय सिस्टम पहले से काम करता है, जिसकी मदद से आईफोन यूजर्स अपना फोन खोज सकते हैं. हालांकि, लोगों का मानना है कि गूगल की इस नई सेवा से आईफोन यूजर्स को काफी सहूलियत होगी, एप्पल सिरी की मदद से भी आईफोन को ढूंढा जा सकता है. साथ ही एप्पल सिरी फोन को रिंग भी कर सकती है. सिरी जैसा ही फीचर अब गूगल असिस्टेंट में भी आ रहा है.

WhatsApp Group Join Now

गूगल असिस्टेंट के सीनियर प्रॉडक्ट मैनेजर Lilian Rincon ने अपने ब्लॉग में इस नए फीचर की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आप अपने नेस्ट स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले कह सकते हैं कि, “हे गूगल, फ़ाइंड माय फोन” इसके बाद आईफोन समेत सभी डिवाइस की जानकारी आपको मिल जाएगी. एक बार नोटिफिकेशन ऑन करने के बाद गूगल होम ऐप आपको फोन के रिंगतों के बारे में भी जानकारी देगा. यह फीचर फोन के साइलेंट होने या डू नॉट डिस्टर्ब फीचर ऑन होने पर भी काम करेगा.

ये भी पढ़ें: Whatsapp पर नहीं केवल Telegram पर मिलेंगे आपको ये अनोखे फीचर्स, जानें

Tags

Share this story