अब घर बैठे मिलेगा ATM जैसा Aadhaar Card, बस करना होगा ये काम

 
अब घर बैठे मिलेगा ATM जैसा Aadhaar Card, बस करना होगा ये काम

आधार कार्ड अब मौजूदा समय में हर भारतीय जीवन का हिस्सा बन गया है. इसी के साथ आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. बैंक से जुड़ा काम हो या फिर सिम कार्ड लेना हो आधार का इस्तेमाल एक आईडी कार्ड के रूप में किया जाता है.

लेकिन अब तक आपने देखा है कि आधार कार्ड एक कागज की तरह या फिर यूं कहें कि एक गत्ते जैसे पेपर पर दिया जाता है. जिसवजह से ये कई बार पौकेज में रखें-रखें गलने लगता है या फिर पानी में भीग जाता है.

जिस वजह से आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब अगर आप भी चाहते हैं एटीएम जैसा आधार कार्ड तो उसके लिए आपको घर बैठे करना होगा ये काम.

बता दें कि अब आप UIDAI की वेबसाइट के जरिए पीवीसी कार्ड पर प्रिंट हुआ आधार कार्ड मंगा घर बैठे मंगवा सकते हैं. हालांकि यह स्पीड पोस्ट के जरिए सीधा आपके घर डिलीवर हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in/my-aadhaar/get-aadhaar.html) पर जाना होगा.

अब ‘Order Aadhaar PVC Card’ ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद अब आपको 12 डिजिट का आधार नंबर और Securuty Code डालना होगा.

अब Send OTP ऑप्शन पर क्विल करें.

फिर आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद अब आपको डीटेल्स चेक करनी होगी. सब सही होने पर Payment करनी होगी.

पेमेंट होने के बाद आपको स्लिप मिल जाएगी. कार्ड कुछ दिन में स्पीड पोस्ट के जरिए आ जाएगा.

Tags

Share this story