अब आपका Whatsapp अकाउंट नही होगा हैक, बस करना होगा ये काम, अभी जानें डिटेल्स

 
अब आपका Whatsapp अकाउंट नही होगा हैक, बस करना होगा ये काम, अभी जानें डिटेल्स

अगर आप भी Whatsapp चलाते हैं तो आपको भी हमेशा अपने अकाउंट हैक होने का डर लगा रहता होगा. इसके साथ ही आज कल साइबर फ्राड भी इतना बढ़ गया है कि अब हर इंसान बहुत ही सावधानी से ही अपने सोशल अकाउंट्स का इस्तेमाल करता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे खास फीचर के बारे में जिससे अब आपका भी Whatsapp अकाउंट कभी हैक नहीं हो पाएगा. इसके साथ ही आप आराम से अपने दोस्तों से चैट कर पाएंगे. जी हां दरअसल ये फीचर आपके Whatsapp में ही दिया हुआ है. जिसका इस्तेमाल कर आप अपने अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं.

ऐसे करें Whatsapp के इस फीचर का इस्तेमाल

आपको बता दें कि कुछ समय पहले आए इस फीचर की मदद से आप चुन सकते हैं कि किसी चैट के मैसेज कितने समय के बाद गायब हो सकते हैं. बेहतर प्राइवेसी और स्टोरेज बचाने, दोनों के लिए इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फीचर को आप जिस चैट के लिए ऑन कर चाहते हैं, उस चैट की सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं. 2016 में Whatsapp ने एक नया फीचर जारी किया था जिससे चैट्स में हुए मैसेजेज को चैट के यूजर्स के अलावा कोई थर्ड पार्टी नहीं एक्सेस कर सकती है. फिर वो चाहे फेसबुक, ऐप्पल, गूगल या फिर Whatsapp ही क्यों न हो.

WhatsApp Group Join Now
अब आपका Whatsapp अकाउंट नही होगा हैक, बस करना होगा ये काम, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- Whatsapp

कुछ दिन पहले ही ये फीचर आया है जिससे Whatsapp यूजर्स कुछ खास कॉन्टैक्ट्स से अपनी प्रोफाइल फोटो, अपना स्टेटस अपडेट और अपना लास्ट सीन छुपा सकते हैं. इन फीचर्स में ‘माइ कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट’ के ऑप्शन की मदद से यूज किया जा सकता है.

कितनी बार ऐसा होता है कि अनजान लोग हमें किसी भी वॉट्सएप ग्रुप में ऐड कर देते हैं जिससे हमारे कॉन्टैक्ट डिटेल्स न जाने किस-किसके पास चले जाते हैं. आपको बता दें कि आप Whatsapp settings में ‘Account’ ऑप्शन में जाकर, ‘प्राइवसी’ में ‘ग्रुप्स’ के विकल्प को चूज करके ये फैसला कर सकते हैं कि कौन आपको वॉट्सएप ग्रुप्स में ऐड कर सकता है और कौन नहीं.

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ ये धांसू Smartphone, 6000 Mah बैटरी के साथ बेहद सस्ती है कीमत, बॉक्स में मिलेगी ये खास चीज

Tags

Share this story