Nubia Z50S: 12GB रैम और 5000mAh की दमदार बैटरी वाला ये शानदार स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

 
Nubia Z50S

Nubia Z50S: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया (Nubia) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Nubia Z50S को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको दमदार फीचर्स के साथ ही 12जीबी की रैम प्रदान कराई गई है. इतना ही नहीं इस फोन में कंपनी ने 5000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है जो इसके जबरदस्त बैटरी बैकअप प्रदान करती है. इसके अलावा इसमें शानदार डिस्प्ले भी दिया गया है.

Nubia Z50S Specifications

आपको बता दें कि Nubia Z50S में कंपनी ने 6.67 इंच का फ्लेक्सिबल कर्व्ड डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 2400×1080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है. इसके अलावा ये नया स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. कंपनी ने इसमें 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज भी प्रदान कराई है.

WhatsApp Group Join Now

बेहतरीन है कैमरा

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर कैमरा प्रदान कराया है. वहीं सेल्फी के लिए इस नए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन में फेस रिकग्निशन फीचर भी उपलब्ध कराया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5जी, WiFi 6E, NFC, और Bluetooth 5.3 जैसी सुविधाएं दी गई हैं. बैटरी की बात करें तो इसमें 5000एमएएच की बड़ी और दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 80W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार ये फोन महज 30 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में सक्षम है.

Nubia Z50S Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत चीन में 2,199 युआन यानी करीब 24,983 रुपए रखी है. वहीं इस फोन को कंपनी ने स्लीक ब्लैक रंग में बाजार में उतारा है. वहीं इस स्मार्टफोन को JD.com से खरीदा जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इस फोन के भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.

 

यह भी पढ़ेंVivo Y200 5G 3 कैमरों के साथ धूम मचाएगा विवो का नया स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां

  

Tags

Share this story