ओ तेरी…लीक हो गए OnePlus के चकाचक फीचर्स, डिजाइन में iPhone, Samsung और Oppo भी फेल!

 
ओ तेरी…लीक हो गए OnePlus के चकाचक फीचर्स, डिजाइन में iPhone, Samsung और Oppo भी फेल!

स्मार्टफोन के इस जमाने में अब हर कोई सस्ता और अच्छा हैंडसैट लेना चाहता है, क्योंकि फोन लेते समय लोग सबसे पहले उसके फीचर्स और डिजाइन देखी जाती है. वहीं इस बार वन प्लस 11 फोन के फीचर्स सोशल मीडिया पर लीक हुए हैं, जिस पर लोग फिदा हुए जा रहे हैं. साथ ही इस फोन का लुक इतना गजब का लग रहा है जो कि iPhone, Samsung और Oppo को भी टक्कर दे रहा है तो चलिए जानते हैं इस फोन के चकाचक फीचर्स...

OnePlus 11 Camera

लीक नोटिस के मुताबिक OnePlus 11 में आपको 6.7-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कैमरा कट के साथ दिख रही है. साथ ही इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है, जिसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर फिर 2x 32MP टेलीफोटो लेंस आपको मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now

OnePlus 11 Features

फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 11 फोन में आपको एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है. साथ ही इस फोन में 16GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है. जबकि बैटरी पर गौर फरमाएं तो इस फोन में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है.

बता दें कि इस फोन में स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन एलीट गेमिंग तकनीक के साथ हो सकता है. OnePlus 11 में आपको Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है, जबकि नए क्वालकॉम चिपसेट में दावा किया जा रहा है कि यह वाले चिपसेट से 40 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल है.

ये भी पढ़ें: जल्द आ रहा Vivo का ये लपालप स्मार्टफोन! फीचर्स और लुक देखते ही डमडम-डिगा करने लगेगा मन

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story