Twitter पर PM Modi को Elon Musk ने किया फॉलो, सिर्फ 194 लोगों को फॉलो करते हैं मस्क

 
Twitter पर PM Modi को Elon Musk ने किया फॉलो, सिर्फ 194 लोगों को फॉलो करते हैं मस्क

Twitter के मालिक एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्लेटफॉर्म पर फॉलो करना शुरू कर दिया है. ट्विटर पर मस्क को करीब 134.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. लेकिन एलन मस्क सिर्फ 194 लोगों को फॉलो करते हैं, जिसमें सोमवार को पीएम मोदी का नाम भी जुड़ गया है. गौर करने वाली बात ये है कि मस्क अपने ही देश के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं. हर बार की तरफ इस बार भी ट्विटर की मालिक मस्क एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. ट्विटर के खरीदने के बाद से ही एलन मस्क ट्विटर पर कई बदलाव कर चुके हैं.

पीएम मोदी के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 87 मिलियन से भी ज्यादा है. ट्विटर पर करीब 450 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. एलन मस्क ने अक्टूबर, 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, तब इनके पास 110 मिलियन यूजर्स थे. 193 बिलियन डॉलर से अधिक संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इसी महीने दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले शख्स बने थे.

WhatsApp Group Join Now

Twitter के मालिक एलन मस्क की हर तरफ है चर्चा

ट्विटर पर मस्क को करीब 134.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इसके मुकाबले मस्क सिर्फ 194 लोगों को फॉलो करते हैं, जिसमें सोमवार को पीएम मोदी का नाम भी जुड़ गया. बड़ी बात यह भी है कि मस्क अपने ही देश के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं.

ट्विटर के खरीदने के बाद से ही एलन मस्क ट्विटर पर कई बदलाव कर चुके हैं. हजारों कर्मचारियों की छंटनी से लेकर ब्लू सब्सिक्रिप्शन के लिए चार्ज समेत कई बदलाव देखे गए हैं. बिजनेस अकाउंट और नॉर्मल अकाउंट के लिए अलग-अलग टिक मार्क भी पेश किया है. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में चिड़िया को हटाकर एक डॉगी को दिखाया था.

इसे भी पढ़ें: Lava Blaze 2: मार्केट में Xiaomi को टक्कर देने आ गया लावा का ये फोन, Made in India से दिखेगा जलवा; जानें खूबी

Tags

Share this story