One Plus Nord 2 यूजर्स हो जाएं सावधान! एक बार फिर स्मार्टफोन में ब्लास्ट की खबर, शख्स हुआ घायल
Apr 3, 2022, 17:13 IST
फिर एक OnePlus यूजर ने ट्विटर पर यह रिपोर्ट करने के लिए लिया है कि उनके OnePlus Nord 2 में कथित तौर पर विस्फोट हो गया है. ट्विटर यूजर लक्ष्य वर्मा @lakshayvrm के मुताबिक कॉल के दौरान उनके स्मार्टफोन में विस्फोट हो गया. ट्विटर पर यूजर ने लिखा, “मेरे भाई का OnePlusNord2 फोन पर बात करते समय उसके हाथों में फट गया. हम एक प्रॉब्लम के लिए सर्विस सेंटर, सीपी, नई दिल्ली गए और हमें 2-3 दिनों तक इंतजार करने के लिए कहा गया. अब वे हमें उस फटे हुए फोन को रीकलेक्ट करने के लिए बुला रहे हैं क्योंकि वे कुछ नहीं कर सकते." Nord 2 यूजर के अनुसार, जिस व्यक्ति ने विस्फोट देखा, उसे गंभीर चोट नहीं आई/ हालांकि, एक अलग ट्वीट में बताया गया है कि पिघली हुई मेटल के हिस्से यूजर की हथेली और चेहरे के संपर्क में कैसे आए. OnePlus की सपोर्ट टीम ने यूजर को निजी संदेशों के जरिए संपर्क करने के लिए कहा, लेकिन अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. दूसरी ओर, ऐसा लगता है कि यूजर ने उपभोक्ता अदालत में मामला दायर किया है जिसका मामला संख्या 3397141 है. https://twitter.com/lakshayvrm/status/1509434401259950083?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1509434401259950083%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbeebom.com%2Foneplus-nord-2-allegedly-explodes-during-call-report%2F यह पहली बार नहीं है जब हम OnePlus Nord 2 के विस्फोट के बारे में सुन रहे हैं. जुलाई 2021 में Nord 2 के लॉन्च होने के बाद से, OnePlus Nord 2 की बैटरी के फटने की कई रिपोर्टें आई हैं. https://twitter.com/lakshayvrm/status/1509439561625378818 बेंगलुरु में बाइक राइड इंसिडेंट फ़ोन ब्लास्ट केस में OnePlus ने कहा कि डिवाइ स को नुकसान एक्सटर्नल फैक्टर्स से जुड़ी एक अलग घटना के कारण हुआ था. इस लेटेस्ट मामले पर कंपनी की ओर से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है.