One Plus Smart TV: 32 इंच की टीवा पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानें कहां मिलेगा ऐसा ऑफर

 
One Plus Smart TV: 32 इंच की टीवा पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानें कहां मिलेगा ऐसा ऑफर

One Plus Smart TV: आज के समय में स्मार्ट टीवी हर किसी को पसंद आ रही है. ऐसा कह सकते हैं कि आज के दौर की ये डिमांड है. मगर अच्छा और सस्ता स्मार्ट टीवी कौन सा और कहां से लें ये लोगों में कंफ्यूजन है. अगर आपके साथ ऐसा है तो यहां हम आपको बताते हैं कि One Plus Smart TV एक बेहतरीन विकल्प है. ये टीवी आपको फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल जाएगा क्योंकि यहां इस टीवी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. वन प्लस स्मार्ट टीवी हमेशा डिमांड में रहता है और अगर ये सस्ता मिले तो कोई क्यों ना खरीदे. सस्ते में ये टीवी खरीदने के लिए आपको क्या करना है चलिए बताते हैं.

कहां सस्ता मिलेगा One Plus Smart TV?

OnePlus Y1S 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart का मार्केट प्राइस 21,999 रुपये है. इसपर आपको फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 27 प्रतिशत की छूट मिल सकती है. जिसके बाद One Plus Smart TV का ये मॉडल 15, 999 रुपये में मिल जाएगा. इस टीवी पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे जिससे और छूट मिलेगी. अगर आपके पास HDFC का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो 1 हजार रुपये और कम हो सकते हैं. साथ ही Flipkart एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा. यानी कुल मिलाकर आपको OnePlus Y1S स्मार्ट टीवी 13 हजार रुपये के आस-पास मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now
One Plus Smart TV: 32 इंच की टीवा पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानें कहां मिलेगा ऐसा ऑफर
Image credit; webmedia

इस टीवी पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आप इसका फायदा उठाते हैं तो 11 हजार रुपये का और डिस्काउंट मिलेगा. इस भारी ऑफर के साथ आपके घर पर इस टीवी की डिलीवरी 2 दिनों में कर दी जाएगी. ये बिल्कुल स्मार्ट टीवी है जिसमें आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉट स्टार और यूट्यूब पहले से इंस्टॉल्ड मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Amazfit Band 7 की कीमत के साथ रिवील हुए धांसू फीचर्स, जानें कब शुरू होगी सेल

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story